Gayaji festival: गयाजी महोत्सव को अश्विनी चौबे ने दी सौगात, होगा बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1199886

Gayaji festival: गयाजी महोत्सव को अश्विनी चौबे ने दी सौगात, होगा बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण

Gayaji festival: गयाजी महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया.  इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की.  कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता व सुंदरता को लेकर संकल्प लिया गया है. 

Gayaji festival: गयाजी महोत्सव को अश्विनी चौबे ने दी सौगात, होगा बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण

Gayaji festival: गयाजी महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया.  इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की.  कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता व सुंदरता को लेकर संकल्प लिया गया है. महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन व उपभोक्ता सार्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में गया जिले को एक बड़ी सौगात दी है.

अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि गया पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कंडी नवादा के समीप और फल्गु नदी के किनारे स्थित वन को बायो डायवर्सिटी पार्क के रूप में निर्माण करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. उसका डीपीआर तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया गया है और बहुत जल्द ही उसका कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा. ताकि फल्गु नदी के बाढ़ को भी रोकने में सार्थक हो सके और पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत आवश्यक है. साथ ही कुछ महीने पहले ब्रह्मयोनि पहाड़ के स्थित नगर वन बनने का संकल्प पूरा हो गया है. 

अगले महीने विधिवत उद्धघाटन किया जाएगा और आज हमने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. शहर में जितने भी पहाड़ हैं. उन सभी पहाड़ों पर पौधे लगाए जाएंगे और हरित गयाजी जैसे स्वच्छ गयाजी वैसे हरित गयाजी बनाने का कार्य किया जाएगा. वहीं उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों से वनमित्र बनाने के लिए आग्रह किया और एक-एक पौधा लगाने का आग्रह किया है. जिलाधिकारी और वन अधिकारी को निर्देशित किया गया है. ताकि हरित गयाजी बनाने में सफल हो पाए. साथ ही आग्रह करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लस्टिक का इस्तेमाल नही करें और न किसी को करने दे, क्योंकि प्लास्टिक पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है. इस सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं नगर निगम के द्वारा और नहीं जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा. 

यह भी पढ़े- GayaJi Mahotsav: तीन दिन चले गयाजी महोत्सव का समापन, क्या बदला जाएगा जिले का नाम

Trending news