बिहार सरकार का बड़ा फैसला, दो नए अस्पतालों के निर्माण के लिए दी कोष की मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1157427

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, दो नए अस्पतालों के निर्माण के लिए दी कोष की मंजूरी

बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने सोमवार को राज्य के दो जिलों मुंगेर एवं पूर्वी चम्पारण में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 1207 करोड़ 36 लाख रुपये की मंजूरी दी.  

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने सोमवार को राज्य के दो जिलों मुंगेर एवं पूर्वी चम्पारण में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 1207 करोड़ 36 लाख रुपये की मंजूरी दी. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने नालन्दा जिला के पावापुरी में स्थित सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं इसके संबद्ध अस्पताल का नामकरण वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी के स्थान पर भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी एवं वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल, पावापुरी के स्थान पर भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल, पावापुरी करने की भी मंजूरी दी. 

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने 18 से 59 वर्ष तक के राज्य के निवासियों (60 वर्ष एवं उससे अधिक के निवासियों को पहले से ही मान्य) को कोविड 19 के निःशुल्क एहतियाती खुराक दिये जाने के लिए कुल अनुमानित व्यय 1314.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति के साथ 583.43 करोड़ रुपये की राशि बिहार आकस्मिकता निधि से जारी किये जाने की स्वीकृति दी है. 

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को प्राइवेट अस्पताल में पैसे दे कर कोविड वैक्सीन का तीसरा डोज लेना था. सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के दो डोज फ्री में दी जा रही है. लेकिन अब बिहार में अब  तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा. 

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सम्राट अशोक की जयंती चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि को सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र, पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति दी है. 

(इनपुट: भाषा)

 

Trending news