बिहार: नेपाल सीमा पर करोड़ों की चरस बरामद, महिला समेत 2 तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1109213

बिहार: नेपाल सीमा पर करोड़ों की चरस बरामद, महिला समेत 2 तस्कर गिरफ्तार

सिकटा एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता को सूचना मिली कि एक महिला तस्कर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश कर गई है. सूचना मिलते ही एसएसबी ने सिकटा पुलिस को सूचना देते हुए एक टीम का गठन किया. 

(फाइल फोटो)

बिहार: भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने छापेमारी कर भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की है. इस मामले में एक महिला सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बलिरामपुर गांव से 13 किलोग्राम से ज्यादा नेपाली चरस को बरामद किया गया है.
 
तलाशी अभियान प्रारंभ
सिकटा एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता को सूचना मिली कि एक महिला तस्कर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश कर गई है. सूचना मिलते ही एसएसबी ने सिकटा पुलिस को सूचना देते हुए एक टीम का गठन किया. प्रभारी थाना प्रभारी बेचू राम के नेतृत्व में पुलिस बल ने बरही गांव से दक्षिण छठिया घाट के इर्द-गिर्द नाकेबंदी कर तलाशी अभियान प्रारंभ कर दी.

  1. तेरह किलो आठ सौ ग्राम नेपाली चरस जब्त
  2. तलाशी अभियान प्रारंभ

तेरह किलो आठ सौ ग्राम नेपाली चरस जब्त
इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर एक महिला व पुरूष जा रहे थे, जिन्हे रोकने की कोशिश की गई तो वो भागने लगे. पुलिस ने पीछाकर दोनों को बलीरामपुर गांव के नजदीक पकड़ लिया. पकड़ने के बाद ली गई तलाशी के क्रम में बैग से तेरह किलो आठ सौ ग्राम नेपाली चरस जब्त किया गया. सभी चरस वाटरप्रूफ पॉकेट में रखे गए थे. चार सौ ग्राम के 24 पैकेट और दो सौ ग्राम के 21 पैकेट चरस निकला.

एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान चनपटिया थाना के बरवाचाप गांव निवासी दिलीप साह व साठी थाना के सिंहपुर- बसंतपुर गांव की किरण देवी के रूप में हुई है. जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब तीन करोड़ रुपए आंकी गई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़े- Womens Day Special: सीतामढ़ी के दुबे टोला गांव की पहली लड़की ने दी मैट्रिक की परीक्षा

Trending news