Attack on CM Nitish Kumar: बिहार से बड़ी खबर आई है, यहां सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है.
Trending Photos
पटना: Attack on CM Nitish Kumar: बिहार से बड़ी खबर आई है, यहां सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. एक कार्यक्रम के दौरान सीएम से हाथापाई की बात सामने आई है, इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि ज़ी मीडिया वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
युवक को पुलिस ने पकड़ा
जानकारी के मुताबिक पटना जिले के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री के पास एक लड़का जबर्दस्ती जाने का प्रयास कर रहा था. एक युवक को सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की. पुलिस द्वारा युवक को पकड़ कर ले जाते एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, हिरासत में लिया गया आरोपी #NitishKumar #BiharCM #BiharNews #NitishKumarSecurityLapse pic.twitter.com/LxCWj4QSTP
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) March 27, 2022
पुलिसकर्मी ने युवक को दबोचा
वहीं बताया जा रहा है कि युवक ने नीतीश कुमार के ऊपर हाथ चलाते हुए हमला करने की कोशिश की. इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे दबोच लिया और पकड़ कर थाने ले आई. सूत्रों की मानें तो युवक के पिता को हाल के दिनों में शराब मामले में पुलिस ने जेल भेजने का काम किया था जिससे नाराज होकर युवक इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
घटना पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी
पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है लेकिन कोई भी अधिकारी पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. आरोपी युवक की सीएम से नाराजगी को लेकर अब तक किसी भी अधिकारी ने बयान नहीं दिया है.
दोस्तों से मिलने गए थे सीएम
दरअसल, मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते सारे पदाधिकारी इसकी समीक्षा करने में लगे हुए हैं. बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार अपने पुराने मित्रों से बातचीत करने पहुंचे थे. इस दौरान यह घटना हो गई.
यह भी पढ़े- उजड़ने लगी डोमचांच की क्रेशर मंडी, कबाड़ी के भाव बेची जा रही मशीनें