बिहार में अभद्र भाषा बोलने के आरोप में 5 युवकों के खिलाफ ग्राम पंचायत ने सुनाई ये सजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1204806

बिहार में अभद्र भाषा बोलने के आरोप में 5 युवकों के खिलाफ ग्राम पंचायत ने सुनाई ये सजा

घटना मंगलवार को गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर पंचायत में हुई, जहां एक जाति विशेष का वर्चस्व है और पंचायत सदस्य भी इसी से ताल्लुक रखते हैं.

घटना मंगलवार को गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर पंचायत में हुई.

पटना: बिहार के सारण जिले की एक ग्राम पंचायत ने एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 5 युवकों को 11 महीने के लिए गांव से बाहर कर दिया है. युवकों को दोषी पाए जाने पर पंचायत सदस्यों ने सिर पर जूते लिए गांव में घुमाया और गांव से 11 माह तक तड़ीपार (बाहर) रहने का आदेश भी दिया.

घटना मंगलवार को गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर पंचायत में हुई, जहां एक जाति विशेष का वर्चस्व है और पंचायत सदस्य भी इसी से ताल्लुक रखते हैं. कुछ दिन पहले फेसबुक पर लाइव आने के बाद युवकों पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगा है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में रघुवर सरकार के इन 5 मंत्रियों के खिलाफ ACB करेगी जांच, बीजेपी ने कहा..
यह भी पढ़ें: बिहार में होगी जातीय जनगणना,नीतीश कुमार बोले-तय समय में करेंगे पूरा

संपर्क करने पर गरखा थाने के एसएचओ आरएस रावत ने कहा, 'हमने युवकों के परिवारों के बयान दर्ज करने के लिए गांव में पुलिस भेजी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज की है. फिलहाल जांच चल रही है'.

(आईएएनएस)

Trending news