छठ पूजा के लिए घर आ रहे लोगों के बड़ी खबर, इन ट्रेनों में हैं टिकट, यहां देखें पूरी List
Advertisement

छठ पूजा के लिए घर आ रहे लोगों के बड़ी खबर, इन ट्रेनों में हैं टिकट, यहां देखें पूरी List

 छठ महापर्व में लोग लगातार घर वापस आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने टिकट हासिल करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 

छठ पूजा के लिए घर आ रहे लोगों के बड़ी खबर (फाइल फोटो)

Patna: छठ महापर्व में लोग लगातार घर वापस आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने टिकट हासिल करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.  पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने वापस आ रहे लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि कई ट्रेनों में सीट उपलब्ध है. वैसे आवश्यकतानुसार और ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है.  

इन ट्रेनों में उपलब्ध हैं टिकट 

  • 01684 आनंद विहार-पटना, 01683 पटना-आनंद विहार, 08893, 
  •  दुर्ग-पटना, 08894 पटना-दुर्ग, 01684 आनंद विहार-पटना, 
  • 01683 पटना-आनंद विहार, 03381 पटना-पुणे, 03382 पुणे-पटना, 
  • 03377 पटना-आनंद विहार, 03378 आनंद विहार-पटना, 
  • 01648 दानापुर-हबीबगंज, 01647 हबीबगंज-दानापुर, 
  • 09817 कोटा-दानापुर, 09818 दानापुर-कोटा, 01792 
  • दानापुर-बेंगलुरु, 00604 गुवाहाटी-दानापुर, 09473 
  • सूरत-दानापुर, 09474 दानापुर-बड़ोदरा, 09471 

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से उजड़ गए कई परिवार, थाना प्रभारी-चौकीदार से आगे नहीं बढ़ रही कार्रवाई

  • मुंबई सेंट्रल-दानापुर, 09472 दानापुर-मुंबई सेंट्रल
  •  00949 ओखा-गुवाहाटी, 09461 उधना-दानापुर, 09462 दानापुर-उधना
  • 07459 दानापुर-सिकंदराबाद, 08111 टाटा-पटना
  •  08112 पटना-टाटा, 03697 दानापुर-बेंगलुरु, 03698 बेंगलुरु-दानापुर

 

Trending news