Bihar Politics: मुकेश सहनी ने कहा की पार्टी बनाया चुनाव लड़ने के लिए घर में रखने के लिए नहीं. एक-दो दिन के अंदर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
Trending Photos
पटना: वीआईपी पार्टी बिहार में एमएलसी पद के लिए 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ये बात बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कही. मुकेश सहनी ने कहा की पार्टी बनाया चुनाव लड़ने के लिए घर में रखने के लिए नहीं. एक-दो दिन के अंदर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
'पीएम की तरह मैं भी पार्टी मजबूत कर रहा'
यूपी चुनाव में प्रचार करने और बिहार में विभाग में ध्यान नहीं देने पर मुकेश सहनी ने कहा कि मंत्री संतोष सुमन मंत्री ने मेरे विभाग से आए सारे सवालों का जवाब दिया है. देश के प्रधानमंत्री जब अपने पार्टी को मजबूत कर रहे हैं तो मैं भी अपने पार्टी को मजबूत कर रहा हूं.
'वीआईपी-हम के सहयोग से चल रही सरकार'
यूपी चुनाव में वीआईपी कितने सीटों पर जीतेगी, इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि 10 मार्च को पता चल जाएगा. वीआईपी पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता ने काफी प्यार दिया है. साहनी ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा, 'मैं किसी के मेहरबानी पर मंत्री नहीं बना हूं. मेरे और जीतन राम मांझी के सहयोग से सरकार चल रही है, उस समय लालू यादव (Lalu Yadav) की बात मान लेता तो यह सरकार नहीं बनती.'
मुकेश साहनी के दम पर बने सारे मंत्री
मुकेश साहनी ने आगे कहा, ''मेरे दम पर सारे मंत्री बने हैं, जो लोग बोल रहे हैं वह थोड़ा सोच समझ कर बोलें.' राजू सिंह पर कहा कि मैंने उनका बयान देख लिया है, उसका बारे में बात करेंगे. मैंने बिहार की जनता के लिए एनडीए में आने का सही निर्णय लिया, कुछ लोग जो अपने आप को समझते हैं कि हम मुकेश सहनी पर मेहरबानी कर रहे हैं ऐसे लोगों को हम बताना चाहते हैं हमारे पास बहुत सारा विकल्प था और है और आगे भी रहेगा. यह सरकार हमारी है, हमारे मेहनत से आप सत्ता में हैं. अगर हम नहीं रहते तो आप कहां पर रहते हैं बिहार की जनता को पता है.
'मेरे वजह से बनी बिहार में सरकार'
उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए कहा, 'मैंने निमंत्रण देकर एनडीए गठबंधन में नहीं किया था बल्कि आप लोगों को लगा कि मुकेश सहनी का साथ लेना चाहिए. फिर मैं भी गठबंधन का एक साथी हूं, अगर सहयोग नहीं देता तो उस समय बिहार में सरकार नहीं बनती. राजनीतिक पार्टी के पास बहुत सारा विकल्प रहता है, फिर कोई हाथ मिलाएगा तो हम गले मिलेंगे.
बीजेपी से क्या हुई बात?
उन्होंने कहा कि बीजेपी से 6 साल के एमएलसी पद के लिए बात हुई थी, अभी डेढ साल ही हुआ है. आपको बता दें कि मुकेश सहनी लगातार बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर अपना रहे हैं. पहले उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया और अब बिहार विधान परिषद चुनाव में भी सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है.
(इनपुट-रूपेंद्र श्रीवास्तव)
यह भी पढ़े- Bihar MLC Election 2022: बीजेपी ने तय किए उम्मीदवारों के नाम, दिल्ली भेजी गई सूची