अब दिल्ली में उठाईए बिहार के लजीज व्यंजनों का आनंद, Zomato से घर बैठे करें ऑर्डर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar983690

अब दिल्ली में उठाईए बिहार के लजीज व्यंजनों का आनंद, Zomato से घर बैठे करें ऑर्डर

अगर आप बिहारी फूड (Bihari Food) के शौकीन हैं तो, आप अपने घर जोमैटो( Zomato) के माध्यम से मंगाकर ये खाना मंगा सकते हैं. ऑर्डर करने के आधे घंटे के अंदर ये खाना आपके घर पहुंच जाएगा.

दिल्ली स्थित बिहार भवन में उठाईए स्वादिष्ट बिहारी लिट्टी-चोखा का आनंद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi/Patna: दिल्ली में रह रहे बिहार के लोगों को अब अपने पसंदीदा खाने से महरूम नहीं रहना पड़ेगा. दरअसल, दिल्ली स्थित बिहार भवन ने इसे लेकर एक नई पहल की है. इसके तहत अगर आप बिहारी फूड (Bihari Food) के शौकीन हैं तो, आप अपने घर जोमैटो( Zomato) के माध्यम से मंगाकर ये खाना मंगा सकते हैं. ऑर्डर करने के आधे घंटे के अंदर ये खाना आपके घर पहुंच जाएगा.

  1. खाने के शौकिनों के लिए बिहार भवन में मिल रहा स्वादिष्ट खाना.
  2. दिल्ली में उठाईए बिहार के लजीज व्यंजनों का आनंद.
  3. आधे घंटे में घर पहुंचेगा मनपंसद खाना.

स्वादिष्ट व्यंजनों का उठा सकते हैं लुत्फ
बिहार भवन (Bihar Bhavan) की कैंटीन की तरफ से जो व्यंजन आपको मिलेगा, उसमें प्रसिद्ध लिट्टी चोखा, मटन, मछली और खास है, जिसको यहां खाने के लिए लोग सबसे ज्यादा पहुंचते हैं. यहां खाने वालों को भी यहां के व्यंजनों का स्वाद खासा भाता है.

<

ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर
बिहार भवन के कैंटीन मैनेजर राज ने बताया कि सुबह 11:00 बजे से ऑर्डर लेना शुरू किया जाता हैं और रात के 9:30 बजे तक ऑर्डर लिए जाता है. आर्डर लेने के 30 से 45 मिनट में बाद खाना आपके घर तक पहुंच जाता है. कैंटीन मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

Zomato से मंगाने पर ये रेट देना होगा-

चिकन करी:195 रुपए
भूना मटन और तिकोना पराठा: 330 रुपए
सरसों वाली मछली: 225 रुपए
3 पीस लिट्टी चोखा: 125 रुपए
सत्तू पराठा: 25 रुपए
दाल पराठा: 25 रुपए
लच्छा पराठा: 20 रुपए

ये भी पढ़ें-पटना मेट्रो 'प्रतीक चिन्ह' के लिए आयोजित कर रहा प्रतियोगिता, विजेता को इनाम में मिलेगी इतनी बड़ी राशि

इसके साथ ही साथ बिहार में फेमस मिठाई लौंगलता 80 रुपए और बालूशाही 30 रुपए, गया का अनारस 60 रुपए, सिलाव का खाजा 30 रुपए और खूबी का लड्डू 60 रुपए में मिलेगा. इन चीजों से अलग वहां से आप थाली भी खाने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. भोजपुरी शाकाहारी थाली 190 रुपए, मक्खन मलाई दाल भात 150 रुपए, पनीर के स्पेशल आइटम 150 रुपए और सीजनल सब्जियां 90 रुपए में मिलेंगी. यह सारी व्यंजनों आप अपने घर बैठ ऑनलाइन मांग सकते हैं.

(इनपुट-नेहा सिंह)

Trending news