आयोग ने 30 जून 2021 को मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी किए थे और इसमें 1 हजार 142 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. साक्षात्कार के लिए इन लोगों को बुलाया गया था.
Trending Photos
Patna: BPSC 65th Joint Exam Result बिहार लोकसेवा आयोग जल्द ही एक बड़ी परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 65वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम सितंबर के आखिर तक घोषित हो जाएगा. दरअसल, बिहार लोकसेवा आयोग ने 65वीं संयुक्त परीक्षा के लिए 4 जुलाई 2019 को विज्ञापन निकाला था. 15 विभागों में 434 पदों के लिए ये विज्ञापन निकाला गया था.
सबसे अधिक बहाली ग्रामीण विकास विभाग में ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 110 पदों पर है. आयोग ने 30 जून 2021 को मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी किए थे और इसमें 1 हजार 142 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. साक्षात्कार के लिए इन लोगों को बुलाया गया था.
एक नजर 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा पर-:
एक नजर विभाग और उनके लिए आयोजित पदों पर परीक्षा
पद/विभाग का नाम पद
बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि 30
पुलिस उपाधीक्षक,गृह विभाग(आरक्षी शाखा) 62
ग्रामीण विकास पदाधिकारी,ग्रामीण विकास विभाग 110
बिहार शिक्षा सेवा,शिक्षा विभाग 72
अवर निर्वाचन पदाधिकारी,निर्वाचन विभाग 46
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,श्रम विभाग 20
आपूर्ति निरीक्षक,खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण 19
नगर कार्यपालक अधिकारी, नगर विकास विभाग 11
सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी 11
कुल मिलाकर 14 विभागों में 434 पदों पर बहाली होगी.
सितंबर के आखिर तक में लोकसेवा आयोग अंतिम परिणाम घोषित करेगा यानि बिहार में अलग-अलग सरकारी विभागों में 434 नए पदाधिकारी की नियुक्ति होगी.