BSEB 12th Exam 2023: आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग स्ट्रीम के अनुसार, रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है. इसे भर कर स्टूडेंट्स को संबंधित संस्थान के प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा.
Trending Photos
Patna:BSEB 12th Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा OFSS के माध्यम से सत्र 2021-23 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकित स्टूडेंट्स का इंटरमीडिएट (12th) वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाना है. शिक्षण संस्थानों के प्रधानों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, inter23.biharboardonline.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करके आज, यानी 8 नवंबर 2021 तक स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाना है.
ऐसे भरा जाएगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म
बता दें कि छात्र-छात्राएं पहले आवेदन फॉर्म को भरकर अपने शिक्षण संस्थान या कॉलेज के प्रधान के पास जमा करेंगे. वहीं, विद्यालय या संस्थान के अभिलेख से मिलान करने के बाद, प्रधान के द्वारा ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2021 निर्धारित है.
ये भी पढ़ें- 67th BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई तीन और सीटें, जानिए और क्या है खास
इन स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं
वहीं, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में कंपार्टमेंटल, क्वालिफाइंग, सम्मुनत और पूर्ववर्ती कोटि के रूप शामिल होने वाले रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या ऑफिशियल ट्वीटर पेज पर विजिट कर सकते हैं.
यहां उपलब्ध है रजिस्ट्रेशन फॉर्म
रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, inter23.biharboardonline.com पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Registration Form 2021-23 लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन किया जाएगा. यहां स्ट्रीम के अनुसार, रजिस्ट्रेशन फॉर्म का अलग-अलग लिंक उपलब्ध है. संबंधित लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.
वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए डमी एडमिट कार्ड में सुधार की अंतिम तिथि आज
दूसरी ओर, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए जारी किए गए द्वितीय एडमिट कार्ड में त्रुटियों में सुधार या संशोधन कराने की आज लास्ट डेट है. आधिकारिक वेबसाइट, inter22.biharboardonline.com के माध्यम से संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा सुधार किया जाएगा. स्टूडेंट्स, अपने नाम, माता-पिता के नाम, कोटि, जेंडर, विषय, जन्म तिथि, फोटो, सिग्नेचर आदि में सुधार करा सकेंगे.