Bihar Board 12th Scrutiny 2022: बिहार बोर्ड 12वीं वार्षिक परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. प्रति विषय 70 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
Trending Photos
Bihar Board 12th Scrutiny 2022: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का परिणाम 16 मार्च को घोषित कर दिया है. अब बोर्ड द्वारा स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी आज, यानी 23 मार्च 2022 से शुरू कर दी गई है. बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है. परीक्षार्थी वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन मोड में स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना होगा.
स्क्रूटनी के लिए 30 मार्च तक का समय
यदि कोई परीक्षार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे संबंधित विषय के आंसरशीट के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को 30 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है.
स्क्रूटनी के लिए देना होगा शुल्क
बिहार बोर्ड 12वीं वार्षिक परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें कि प्रति विषय 70 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें- SSC MTS Recruitment 2022: एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इतने पदों पर होगी भर्ती
इन स्टेप से करें स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन अप्लाई
स्क्रूटनी के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध स्क्रूटनी अप्लाई फॉर इंटर एनुअल एग्जाम 2022 लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद, अपने एप्लीकेशन आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉगइन करें. अब आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से 21 मार्च को इंटरमीडिएट स्क्रूटनी के संबंध में जानकारी दी थी. नोटिस के माध्यम से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी डिटेल जानकारी दी गई थी.
1 फरवरी से 14 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का आयोजन 1 फरवरी से 14 फरवरी तक किया गया था. परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इसके परिणाम की घोषणा 16 मार्च को हुई थी. अब बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी अपने नतीजे घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.