बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी में BSEB, इस बार भी प्रदेश के नाम रहेगा ये रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1081698

बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी में BSEB, इस बार भी प्रदेश के नाम रहेगा ये रिकॉर्ड

बिहार में इंटर की परीक्षा 1 से लेकर 14 फरवरी तक होगी और हर साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि बीएसईबी बेहतर परिणाम और परीक्षा के लिए कुछ व कुछ नए सुधार करती है.

(फाइल फोटो)

पटना: बिहार में शिक्षा की चाहे जो स्थिति हो लेकिन इसके विपरित सच्चाई ये भी है कि पूरे देश में बिहार ऐसा पहला राज्य है जहां सबसे पहले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा होती है और सबसे पहले परिणाम भी घोषित कर दिया जाता है. कम से कम पिछले तीन सालों से तो ऐसा ही हो रहा है. इस बार भी पूरे देश में बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां सबसे पहले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा होने जा रही है.

बिहार में इंटर की परीक्षा 1 से लेकर 14 फरवरी तक होगी और हर साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि बीएसईबी बेहतर परिणाम और परीक्षा के लिए कुछ व कुछ नए सुधार करती है. अब जबकि 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होने जा रही है. 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे. बीएसईबी ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर संभव इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- BSEB Board 12th History Paper: कम समय में कैसे हासिल करें अच्छे मार्क्स, जानें टिप्स

कैसा होगा कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन
बीएसईबी कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए इंटर और मैट्रिक के प्रश्न पत्र 10 सेट में तैयार करा रही है. इस बार भी कई चीजें पहले से प्रिटेंड होगी ताकि छात्रों का समय बर्बाद न हो. जो चीजें प्रिटेंड होंगी उसमें परीक्षार्थी के नाम, रोल नंबर और रोलकोड, परीक्षार्थी की तस्वीर. इसके साथ ही विषय कोड, विषयों के नाम, पाली यानि प्रथम या द्वितीय, रजिस्ट्रेशन संख्या और परीक्षा की तारीख पहले से ही प्रिटेंड होंगी. यानि छात्रों का कीमती वक्त बर्बाद नहीं होगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बीएसईबी ऐप का भी इस्तेमाल करेगा यानि ऐप के जरिए परीक्षा की निगरानी होगी. इस ऐप में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जोड़ा गया है. बिहार में इंटर की परीक्षा 1 से लेकर 14 जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी. 

परीक्षा की कैसे करें तैयारी की आप हो पाएं सफल 
आर्ट्स के तहत इतिहास की परीक्षा 4 फरवरी को दूसरी पाली में है. इतिहास की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ये जानना जरूरी है कि कम समय में अधिकतम अंक कैसे हासिल किया जाए. लिहाज हमने बिहार के जमुई स्थित मशहूर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सुनील कुमार से बात की. सुनील कुमार यहां के छात्रों को इतिहास पढ़ाते हैं. पहले ये जानना जरूरी है कि प्रश्नों का पैटर्न कैसे रहेगा. 

कैसा होता है परीक्षा का पैटर्न?
इंटर में इतिहास का पेपर 100 नंबर का होता है और इसमें 50 नंबर के तो सिर्फ ऑब्जेक्टिव ही होते हैं. इसी तरह 50 नंबर के अतिलघुउत्तरीय सवाल होते हैं. 2-2 नंबर के कुल 25 सवाल होते हैं यानि इससे भी 50 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
 
इन टॉपिक्स पर करें फोकस
हालांकि इतिहास में इंटर में प्राचीन इतिहास यानि एंसिएंट हिस्ट्री (Ancient History) का सिलेबस होता है यानि छात्रों को प्राचीन भारत के इतिहास के साथ ही अरब और यूरोप के इतिहास की समुचित जानकारी जुटानी होगी. घूमंत जीवन से लेकर प्राचीन इतिहास के सवाल छात्रों से पूछे जाएंगे. क्योंकि 2-2 नंबर के कुल 25 सवाल होंगे लिहाजा छात्रों को लिखना अधिक होगा. 

ऑब्जेक्टिव सवाल अधिक हल करें
वाइस प्रिंसिपल सुनील कुमार के मुताबिक, बच्चों को सबसे पहले वैसे सवाल हल करना चाहिए जिनकी उन्हें कायदे से जानकारी हो. ऑब्जेक्टिव सवाल अधिक हल करने चाहिए लेकिन ये कोशिश जरूर हो कोई भी सवाल नहीं छूटे.

Trending news