Viral Video: बक्सर पुलिस ने मांगे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के पैसे, कहा-मोबाइल रीचार्ज करा दो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1143340

Viral Video: बक्सर पुलिस ने मांगे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के पैसे, कहा-मोबाइल रीचार्ज करा दो

Buxar News Today: पासपोर्ट  वेरिफिकेशन में धांधली और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. ये आरोप बक्सर पुलिस पर लग रहे हैं. यहां पुलिसकर्मी मुंशी ने पासपोर्ट वैरिफिकेशन के पैसे मांगे. पैसे न देने पर मोबाइल रीचार्ज कराने की मांग की.

(फाइल फोटो)

पटना: Buxar police demand bribe: पासपोर्ट  वेरिफिकेशन में धांधली और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. ये आरोप बक्सर पुलिस पर लग रहे हैं. यहां पुलिसकर्मी मुंशी ने पासपोर्ट वैरिफिकेशन के पैसे मांगे. पैसे न देने पर मोबाइल रीचार्ज कराने की मांग की. उसका कहना था कि आज कल के समय में 699 से कम में फोन रिचार्ज भी नहीं होता तो ऐसे में बिना पैसे किसी भी प्रकार के काम का सवाल ही नहीं उठता. इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो गया तो एसपी नीरज सिंह ने इस मामले जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

तो क्या अफसर मंगवाते हैं घूस?
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसके बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. यह मामला बक्सर जिले के सिमरी थाने का है. यहां एक शख्स से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के बदले पैसे की मांग की गयी. पैसे न देने पर पुलिस कर्मी ने मोबाइल रिचार्ज करने को कहा. पुलिसकर्मी मुंशी इतने पर ही नहीं रुका, उसने आगे यह भी कहा कि हमें बड़े अधिकारियों को भी जवाब देना पड़ता है, क्योंकि वो पूछते हैं कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन में कितने पैसे लिए. इसका उन्हें हिसाब देना होता है.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

वीडियो में दिख रहा है कि युवक के पास पैसे न होने के कारण पुलिस कर्मी मुंशी उसका काम करने से मना कर रहा है. शख्स को यह भी नसीहत दी कि घर जाओ पैसे ले आओ. पुलिस ने उसकी किसी भी प्रकार की बात नहीं सुनी और उसे वापस जाने को कह दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. बक्सर के एसपी नीरज सिंह ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है और जांच के आदेश दिये. उन्होंने कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढे़: Kushmanda Devi Pooja: नवरात्र के चौथे दिन करें कुष्मांडा मां की पूजा, जानिए ये खास विधि

Trending news