उपचुनाव परिणाम पर कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- पार्टी को ऑपरेशन की जरुरत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1019938

उपचुनाव परिणाम पर कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- पार्टी को ऑपरेशन की जरुरत

कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की स्थिति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को दोषी ठहराया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा (फाइल फोटो)

Patna: पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. ऋषि मिश्रा ने कहा कि पहले हम ICU में थे और अब OT में हैं. हाईकमान से मेरा आग्रह है कि कांग्रेस का जल्द से जल्द ऑपरेशन किया जाए. 

  1. कांग्रेस नेता ने कहा, ओटी में है कांग्रेस 
  2. प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग 

प्रदेश अध्यक्ष को ठहराया जिम्मेदार 
ऋषि मिश्रा ने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये लोकसभा, विधानसभा और इस उपचुनाव के समय भी अध्यक्ष रहे हैं. इसका परिणाम क्या रहा, यह सामने है. हम चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो, लेकिन ऐसे अध्यक्ष के साथ यह संभव नहीं है. 

अध्यक्ष को देना चाहिए इस्तीफा 
कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को खुद इस्तीफा देना चाहिए. आगे कहा कि वो मिथिलांचल में 30 वर्षों से राजनीति कर रहे हैं, इसका क्या परिणाम रहा? लोजपा भी वहां हमसे आगे है. 

राहुल गांधी से लेनी चाहिए सीख 
ऋषि मिश्रा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए. राहुल गांधी ने एक चुनाव हारने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने बिहार उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया और उनसे इस्तीफे की मांग की है.   

नतीजों से पहले ही हार स्वीकार 
बिहार में उपचुनाव के अंतिम परिणाम की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा कि जनता ने किसे वोट दिया है, ये किसी को पता नहीं है. लेकिन, हम जीत का दावा नहीं करते हैं, जनता का निर्णय स्वीकार होगा.

गौरतलब है कि उपचुनाव में कांग्रेस दोनों सीट पर जीत का दावा कर रही थी. पार्टी का मानना था कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर कांग्रेस की भारी वोटों से जीत होगी. हालांकि, परिणाम की घोषणा से पहले ही कांग्रेस के दावों की पोल खुल गई है. 

Trending news