कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में मैथिली फिल्म 'धुइन' का भी दिखेगा जलवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1188666

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में मैथिली फिल्म 'धुइन' का भी दिखेगा जलवा

बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए एक खुशी की खबर है कि मैथिली की फिल्म 'धुइन' कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का हिस्सा बनेगा. आपको बता दें कि मैथिली फिल्म 'धुइन' का निर्देशन अचल मिश्रा ने किया है.

(फाइल फोटो)

पटनाः Cannes Film Festival 2022​: फ्रांस के कान्स फिल्म महोत्सव का उद्घाटन समारोह 17 मई  को हो गया. इस समारोह में भारत की तरफ से सितारों से सजे रेड कारपेट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ 11 सेलिब्रिटीज ने शिरकत की. इस कार्यक्रम का आयोजन 17 मई से 26 मई तक होना है. भारत की तरफ से ज्यूरी मेंबर की हैसियत से दीपिका पादुकोण इसका हिस्सा बनी हैं. 

भारतीय भाषा की इन फिल्मों को भी दिखाया जाएगा
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों को दिखाया जाता है और इनमें से कुछ बेहतरीन फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाता है. इस कान्स फेस्टिवल में इस बार कई भारतीय भाषा की फिल्मों को प्रदर्शन की मंजूरी मिली है. इनमें मराठी, हिंदी, मैथिली, असमिया भाषा की फिल्मों को प्रदर्शन के लिए मंजूरी मिली है. 

ये भी पढ़ें- Rashmi Desai Photoshoot: एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इतनी छोटी सी ड्रेस में दिए पोज, फोटोज ने बढ़ाई इंटरनेट की गर्मी

मैथिली फिल्म 'धुइन' का भी दिखेगा जलवा 
ऐसे में आपको बता दें कि यह बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए एक खुशी की खबर है कि मैथिली की फिल्म 'धुइन' कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का हिस्सा बनेगा. आपको बता दें कि मैथिली फिल्म 'धुइन' का निर्देशन अचल मिश्रा ने किया है. इस फिल्म में एक ऐसे महत्वाकांक्षी कलाकार को दिखाया गया है जो बिहार के एक छोटे से शहर से निकलकर मुंबई में बड़े पर्दे पर छाना चाहता है. इस युवा के कदम थिएटर के मंच से सीधे बड़े पर्दे की छलांग लगाने को बेताब रहता है. इस बीच उसे खूब संघर्ष करना पड़ता है और इस फिल्म में इसके साथ ही कोरोना के समय देशभर में लॉकडाउन की स्थिति और इसकी वजह से आए आर्थिक संकट के दौर को भी बखूबी पर्दे पर उतारा गया है. 

ये भी देखें- फ्रांस में दिखेगा मैथिली सिनेमा, कान्स महोत्सव में भारत 'कंट्री ऑफ ऑनर' से सम्मानित

कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'धुइन' के साथ ये भारतीय फिल्में भी शामिल
इस सूची में पहली फिल्म निखिल महाजन की 'गोदावरी' है मराठी भाषा की फिल्म है. इसके साथ म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'ले मस्क' का भी कान्स XR में वर्ल्ड प्रीमियर होगा. यह एक शॉर्ट फिल्म है. इसके साथ ही आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा. कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिंदी फिल्म 'अल्फा बीटा गामा' का भी प्रर्दशन होगा. वहीं असमिया फिल्म 'बूम्बा राइड' को भी कान्स में प्रदर्शित किया जाएगा. इसे साथ ही अभिनेत्री हेली शाह की 'काया पलट' और मलयालम फिल्म 'ट्री फुल ऑफ पैरेट्स' का पोस्टर भी यहां जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले 'द लंच बॉक्स', 'सलाम बॉम्बे', 'खारिज', 'पाथेर पांचाली' और 'दो बीघा जमीन' जैसी फिल्मों को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है और इसे दर्शकों ने खूब सराहा भी था.  

Trending news