'सबका साथ-सबका विकास' के लिए जातिगत जनगणना जरूरी- RJD
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1039373

'सबका साथ-सबका विकास' के लिए जातिगत जनगणना जरूरी- RJD

सांसद (MP) ने कहा कि भारत (India) में जहां जाति (Caste) न केवल एक पहचान (Identity) बन गई है, बल्कि यह एक जीवन शैली का एक हिस्सा है. जाति-आधारित जनगणना उच्च और गैर-उच्च जाति समूहों के बीच उनकी आबादी के सापेक्ष धन और शिक्षा के अंतर की पहचान करेगी और लक्षित नीतिगत हस्तक्षेपों से उस अंतर को खत्म करने में सहायता करेगी.

मनोज झा ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा.

Patna: 'सबका साथ-सबका विकास' के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने संसद में जातिगत जनगणना (Caste Based Census) की मांग की है. राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने जीरो आवर में गुरुवार को इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सभी वर्गों को समान शैक्षिक योग्यता के अवसर प्रदान करने के लिए जाति आधारित जनगणना की तत्काल आवश्यकता है. 

'सबका साथ, सबका विकास' वास्तव में हो सके इसलिए ये जरूरी 
मनोझ झा ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' वास्तव में हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए भी यह बेहद जरूरी है. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना प्राथमिकता के आधार पर और तत्परता से की जाए.

एक ठोस वैज्ञानिक डेटा की आवश्यकता
राज्यसभा सांसद ने कहा कि यदि जातिगत जनगणना होती है तो ओबीसी (OBC) के उप-वर्गीकरण की एक मजबूत संभावना है. मनोज ने कहा कि हमें कई संसाधनों तक पहुंच के बीच के संबंधों के बारे में एक ठोस वैज्ञानिक डेटा की आवश्यकता है. इसके लिए जाति आधारित जनगणना को नकारना इस बात से इनकार करना है कि देश (Country) में असमानता जैसी कोई समस्या है. 

ये भी पढ़ें- BJP विधायक से RJD MLA ने किया था अभद्र व्यवहार, माफी मांगी तो बढ़ गया बवाल

जाति सिर्फ पहचान ही नहीं, जीवन शैली का हिस्सा भी 
सांसद (MP) ने कहा कि भारत (India) में जहां जाति (Caste) न केवल एक पहचान (Identity) बन गई है, बल्कि यह एक जीवन शैली का एक हिस्सा है. जाति-आधारित जनगणना उच्च और गैर-उच्च जाति समूहों के बीच उनकी आबादी के सापेक्ष धन और शिक्षा के अंतर की पहचान करेगी और लक्षित नीतिगत हस्तक्षेपों से उस अंतर को खत्म करने में सहायता करेगी.

गौरतलब है कि बिहार (Bihar) में एक बार फिर जातीय जनगणना का मुद्दा गर्म हो रहा है. आरजेडी (RJD) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) दोनों दल जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news