बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर लालू यादव बोले-'नीतीश कुमार लोगों को बेवकूफ बनाते हैं'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1000914

बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर लालू यादव बोले-'नीतीश कुमार लोगों को बेवकूफ बनाते हैं'

लालू ने कहा, 'जनता को ये बताना चाहिए कि ये किस तरह के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार. ये बोलते थे बिहार को जो विशेष दर्जा देगा उसके साथ जाएंगे. बीजेपी ने विशेष दर्जा तो दिया नहीं, फिर क्यों उसके साथ चले गए?' 

लालू यादव. (फाइल फोटो)

Patna: लालू प्रसाद ने अपने कार्यकर्ताओं को जेल भरो आंदोलन की सलाह दी है. लालू प्रसाद ने कहा है कि जेल भरो आंदोलन से कार्यकर्ताओं को डरना नहीं चाहिए. आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर में लालू प्रसाद ने जातिगत जनगणना (Caste Census) और विशेष दर्जा के मुद्दे पर आंदोलन तेज करने की दी सलाह. साथ ही, नीतीश कुमार पर विशेष दर्जा के मुद्दे पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया. 

  1. लालू ने कार्यकर्ताओं को जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे पर आंदोलन की दी सलाह
  2. जेल भरो आंदोलन से डरे नहीं कार्यकर्ता: लालू यादव

'जातीय जनगणना हम लेकर रहेंगे'
दरअसल, आरजेडी जातीय जनगणना और विशेष दर्जे के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश दे दिया है. आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर के दौरान लालू प्रसाद ने कहा, 'जातीय जनगणना की मांग साधारण मांग नहीं है. जातीय जनगणना के नहीं होने से समाज के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति पीछे छूट जाता है. जातीय जनगणना जरूरी है. इसके लिए हमलोग लड़े हैं लड़ेंगे और जातीय जनगणना लेकर रहेंगे. इसी आधार पर देश व राज्य का बजट बनेगा.'

ये भी पढ़ें-लालू यादव की सेहत पर खतरा बरकरार, 24 घंटे में सिर्फ 1 लीटर पानी पीने की इजाजत

'SC को केंद्र ने सही से चीजें नहीं बताई'
राजद सुप्रीमो ने आगे कहा, 'जातीय जनगणना से समाज मे गैरबराबरी खत्म की जाएगी. जातीय जनगणना पर हमने मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) और शरद यादव (Sharad Yadav) ने इसके खिलाफ लोकसभा मे लड़ाई लड़ी थी. नीतीश कुमार उस वक्त हमारे साथ नहीं थे. लेकिन बाद में मैंने देखा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इसके पक्ष में आये और पीएम से मुलाकात की. लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को सही चीज से अवगत नहीं कराया गया.' 

'विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश लोगों को बेवकूफ बनाते हैं'
लालू ने कहा, 'विशेष दर्जा बिहार को मिले हम शुरू से मांग कर रहे. जब तक हमे उन्नत राज्य के दर्जे में छलांग नहीं लगाने दिया जाएगा तब तक बिहार पीछे रहेगा. जनता को ये बताना चाहिए कि ये किस तरह के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार. ये बोलते थे बिहार को जो विशेष दर्जा देगा उसके साथ जाएंगे. बीजेपी ने विशेष दर्जा तो दिया नहीं, फिर क्यों उसके साथ चले गए? लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि आरजेडी की ये जिम्मेवारी बनती है कि अपने संगठन को तेज धारदार बनाए. जातीय जनगणना, विशेष दर्जा (Bihar Special Status) जैसे मुद्दों पर आवाज आरजेडी उठाए. 

ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार का लालू यादव पर हमला, कहा-'वो तो जेल से भी काम कर रहे थे'

'जेल जाने से डरे नहीं पार्टी के नेता कार्यकर्ता'  
लालू प्रसाद ने पार्टी के नेताओं को जेल जाने से नहीं डरने की सलाह दी. लालू प्रसाद ने कहा, 'जेपी ने कहा था 'जेल भरो जेल जाने से डरो नहीं'. जिस दिन जेल भर जाएगा सरकार डर जाएगी. लेकिन लोग जेल जाने से डरते हैं. सत्याग्रह करने से डरते हैं. मुकदमा हो जाने पर परेशान हो जाते हैं. चुनाव में 107 का मुकदमा होने से डरते हैं. 107 कोई मुकदमा नहीं है. हमारा राज रोकने की कोशिश की गई लेकिन उनके रोकने से नहीं रुकेगा. हमारा राज आएगा. बिहार की जनता देगी. उनके कृपा से राज नहीं चलता.' 

लालू ने सुनाई कहानी
कुशेश्वर स्थान सीट पर उम्मीदवार देने के मसले पर भी लालू प्रसाद ने अपने विचार रखे. लालू प्रसाद ने कहा कि कुशेश्वर स्थान में सबसे ज्यादा मुसहर भाइयों की संख्या है. वहां यादव, मुसलमान, बिंद और मल्लाह हैं. जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के काफी संघर्ष किया. मैंने डोम और मुसहर भाईयों को इकठ्ठा किया. भोला राम तूफानी को मैंने पशुपालन विभाग में मंत्री बनाया था. वो स्वीपर समाज से आते थे. मैंने एक बार उनसे पूछा था कि आप कभी हेलीकॉप्टर पर चढ़े हैं तो उन्होंने कहा था नहीं. तो मैंने बोला आप अपने क्षेत्र का कार्यक्रम बनाइये और हेलीकॉप्टर लेकर जाइये. वो हेलीकाप्टर लेकर गए और बाद में लोगों ने हेलीकॉप्टर पर उनको उड़ते देखा तो कहा कि लालू ने तूफानी को मंत्री बनाया अब वो आसमान से मूत रहा है. 

Trending news