Aaj Ka Rashifal: जानिए किन राशियों का क्या है हाल, कैसा रहेगा आपका दिन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1137216

Aaj Ka Rashifal: जानिए किन राशियों का क्या है हाल, कैसा रहेगा आपका दिन

Aaj Ka Rashifal: मिथुन: आपका आज का दिन सामान्य रहेगा फिर भी कार्यो को अधिक बेहतर बनाने का प्रयास अवश्य करें. स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायते रहेंगी रक्त विकार, जोड़ो अथवा सूजन सम्बंधित समस्या रह सकती है.

Aaj Ka Rashifal: जानिए किन राशियों का क्या है हाल, कैसा रहेगा आपका दिन

पटनाः Aaj Ka Rashifal:आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रही हैं रूपा बुद्धिराजा 

मेष: आज के दिन व्यापारी वर्ग को लाभदायक सौदे मिलेंगे. भविष्य की योजनाओं पर भी धन का निवेश करेंगे साथ ही बचत भी कर पाएंगे. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा रहने पर भी आपके कार्य निर्विघ्न चलते रहेंगे परन्तु बीच-बीच में सहकर्मियो के कारण थोड़ी असुविधा बन सकती है. धन लाभ आशा के अनुरूप हो जाएगा कार्य के नए क्षेत्र मिलेंगे. मित्र स्वयजनो के साथ धार्मिक यात्रा के योग भी बनेंगे. महिला वर्ग सेहत को लेकर परेशान रह सकती है थकान अधिक रहेगी स्वभाव में भी चिड़चिड़ा पन रहने से घरेलु कार्य अस्त-व्यस्त रहेंगे. सन्तान पढ़ाई पर कम ध्यान देंगी.

वृष: आज का दिन प्रत्येक क्षेत्र से आनंद की प्राप्ति कराएगा. आज आपके अधिकांश कार्य पहले से निर्धारित रहेंगे जिससे दुविधा की स्थिति से बचेंगे. व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र की गतिविधियों से संतुष्ट रहेंगे लेकिन थोड़ी देर के लिए सहकर्मियो से नाराजगी के प्रसंग अव्यवस्था कर सकते है. सरकारी कार्यो में निश्चित सफलता मिलेगी परंतु पैतृक सम्बंधित मामले किसी अन्य के कारण अनिश्चित रहेंगे. महिलाये गृहस्थ की गलतफहमियों में सुधार कर वातावरण खुशहाल बनाएंगी घर में मान बढेगा. धार्मिक कार्यो में जितनी आस्था रहेगी उसके अनुरूप समय नहीं दे पाएंगे. 

मिथुन: आपका आज का दिन सामान्य रहेगा फिर भी कार्यो को अधिक बेहतर बनाने का प्रयास अवश्य करें. स्वास्थ्य सम्बंधित शिकायते रहेंगी रक्त विकार, जोड़ो अथवा सूजन सम्बंधित समस्या रह सकती है. कार्यो में भी मन कम् ही लगेगा धन की कमी के कारण मन उदास रहेगा परन्तु फिर भी आज के दिन धन से ज्यादा आपसी संबंधों को ज्यादा महत्त्व दें आगे के लिए लाभदायक एवं शांति स्थापना के लिए आवश्यक है. नौकरी व्यवसाय में लापरवाही के कारण हानि के योग भी है अधिक सावधानी बरतें. सामाजिक रिश्तों में कड़वाहट आएगी. गृहस्थ जीवन मिश्रित रहेगा. महिलाओं का नरम व्यवहार शांति स्थापित करने में मदद करेगा.

कर्क: आजका दिन आपके पक्ष में रहेगा. मन की कल्पनाएं काफी हद तक साकार होने की संभावनाएं रहेंगी. आपके विचार भी लोगो को आकर्षित करेंगे. दो पक्षो के झगडे में मध्यस्थता कर सकते है निर्णय निष्पक्ष देने से सम्मान मिलेगा. कार्य व्यवसाय में प्रारंभिक अड़चनों के बाद आय के साधन सुलभ होंगे. आज कई दिनों से मन में चल रही व्यावसायिक योजना को दिशा मिलने से आय के नविन स्त्रोत्र बनेंगे. जोखिम वाले कार्यो में निवेश बेहिचक कर सकते है भविष्य के लिए लाभदायक रहेंगे. महिलाये पूजा-पाठ के कार्यो में अधिक व्यस्त रहेंगी साथ ही सेहत का ध्यान भी रखें.

सिंह: आज के दिन आप जहाँ भी रहेंगे वहीँ आलस्य प्रमाद फैलाएंगे. आर्थिक लाभ की उम्मीद न एक बराबर रहेगी परन्तु खर्चो में कमी लाने में सफल रहेंगे जिससे धन सम्बंधित समस्या नहीं बनेगी. दिनचर्या के अधिकांश कार्य परिजनों के सहयोग द्वारा पूर्ण हो जाएंगे. दोपहर के बाद किसी आवश्यक कार्य के पूर्ण होने से राहत मिलेगी. घर की महिलाओं से मामूली बात पर नोक झोंक हो सकती है फिर भी शांति बनी रहेगी. सन्तानो से मित्रवत व्यवहार रहेगा. रिश्तेदारो के विषय में कोई अप्रिय समाचार मिलने से थोड़े समय की चिंता बनेगी. संध्या का समय पूरे दिन की अपेक्षा सुख दायक रहेगा.

कन्या: आज के दिन आपके मन में अनेक योजनाएं बनती रहेंगी लेकिन इनको समय अथवा धन अभाव के कारण साकार रूप नहीं दे पाएंगे. आर्थिक लाभ परिश्रम के बाद भी अल्प रहेगा खर्च भी आज ज्यादा नहीं रहने से एक समस्या कम रहेगी. सरकारी अथवा जमीन सम्बंधित कार्यो में आज देर ना करें अन्यथा लंबे समय के लिए टल सकते है. सामाजिक क्षेत्र से प्रसिद्धि मिलेगी. कार्य क्षेत्र पर मंदी के चलते आर्थिक समस्याओं के कारण मानसिक रूप से विचलित रहेंगे. जोखिम के कार्यो में निवेश पहले हानि परन्तु बाद में लाभदायक सिद्ध होगा. पारिवारिक वातावरण में पहले की अपेक्षा सुधार होगा. 

तुला: आज के दिन आपके द्वारा लिये निर्णय प्रेमीजनों से राग द्वेष की भावना बना सकते है. स्वभाव में दिखावे की प्रवृति रहेगी. बेवजह के खर्च आर्थिक समस्या बनाएंगे. आस पड़ोसियों से भी अहम् को लेकर टकराव हो सकता है किसी भी प्रकार की गंभीर परिस्थिति से बचने के लिए बुद्धि विवेक जाग्रत रखें. व्यवसाय में बदलाव अथवा निवेश अनुभवी व्यक्ति की सलाह से ही करें. दिन की विपरीत परिस्थितियों में घर के बुजुर्ग सहायक बनेंगे. महिला वर्ग से नीरसता युक्त सम्बन्ध रहेंगे दाम्पत्य में सामंजस्य बैठाने में कठिनाई आएगी. आर्थिक विषयो के कारण यात्रा करनी पड़ेगी.

वृश्चिक: आज के दिन आपको आकस्मिक लाभ की सम्भावनाये बन रही है. जोखिम वाले कार्यो से डर लगेगा परन्तु शीघ्र ही इसके बेहतर परिणाम मिल सकते है. आज किसी अनजान व्यक्ति से उधार का व्यवहार ना करें डूबने की आशंका है परंतु उधारी चुकाने के लिए दिन उत्तम है. धन लाभ रुक रुक कर होगा खर्च भी विशेष रहेंगे फिर भी कई दिनों का कोटा पूर्ण कर लेंगे. संध्या तक व्यावसायिक कार्यो से निश्चिन्त हो सकेंगे. नौकरी पेशा जातको को आज कार्य क्षेत्र पर तालमेल बैठाने में संघर्ष करना पड़ेगा. अधिकारी वर्ग अकारण नाराज रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में थोड़े उतार-चढाव आ सकते है.

धनु: आज के दिन भी अधिकांश समय परिस्थिति चिंता मुक्त रहेगी. लेकिन भ्रामक खबरों पर देख-भाल कर ही यकीन करें अन्यथा जल्दबाजी में गलत निर्णय हानि करा सकता है. कार्य व्यवसाय में किसी के बेवजह दखल देने से दुविधा में पड़ सकते है बुजुर्ग व्यक्ति ही इससे बाहर निकालने में मददगार बनेंगे. आज स्वयं के लिए निर्णय ज्यादा प्रभावी साबित होंगे प्रलोभनो से बच कर रहें. धन लाभ जरुरत के अनुसार अवश्य हो जाएगा. महिला वर्ग आज किसी काम के बिगड़ने से चिंतित रहेंगी परन्तु थोड़े अतिरिक्त श्रम के बाद स्थिति सामान्य बन जायेगी. संतानो के ऊपर नजर रखना आवश्यक है.

मकर: आज के दिन आपमें चंचलता अधिक रहेगी बेकार के विषयों में मन भटकेगा परन्तु निकट भविष्य में धन लाभ के प्रबल योग भी बन रहे है आज अपनी तरफ से व्यवहारिकता में कमी ना आने दें इससे लाभदायक संपर्क बनेंगे. परिजनों से व्यर्थ की बातों पर बहस होगी कार्य क्षेत्र पर निर्णय लेने की क्षमता कम रहेगी आर्थिक विषयो में सफलता पाने के लिए आज किसी की सहायता लेनी पड़ेगी. दोपहर तक स्वास्थ्य ठीक रहेगा इसके बाद थकान शिथिलता बनेगी. व्यापार में वर्तमान स्थिति बनाये रखें निवेश आज ना करें. दाम्पत्य जीवन में समरसता की कमी रह सकती है. 

कुंभ: आज के दिन आपको विविध कष्टो का सामना करना पड़ेगा. मन समाज में वर्जित कार्यो की और अधिक आकर्षित रहेगा जिससे घर में कलह हो सकती है सामाजिक क्षेत्र पर भी आलोचना होगी. व्यवहार में कटुता एवं स्वार्थ सिद्धि की भावना अधिक रहेगी. अधिकारी वर्ग से काम निकालने के लिए चाटुकारिता का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन फिर भी कार्य सफलता निश्चित नहीं रहेगी. दोपहर के बाद सम्मानित व्यक्ति अथवा महिला के सहयोग से धन लाभ हो सकता है. नए कार्य का आरम्भ फिलहाल निरस्त करें पुराने अधूरे कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करें अन्यथा धन की आमद रूक जायेगी. घरेलु कार्यो की अनदेखी अशांति का कारण बन सकती है.

मीन: आज आप अपने महत्त्वपूर्ण कार्यो में सफलता पाने के लिये जी जान से प्रयत्न करेंगे आरम्भ में इनमे असफलता नजर आएगी परन्तु मध्यान के बाद परिश्रम का फल मध्यम ही सही लेकिन अवश्य मिलेगा. मन भटकेगा भी परन्तु एकाग्र होकर कार्यो में लगे रहें. व्यवसाय में आज जिस योजना पर कार्य करेंगे निकट भविष्य में वह धन लाभ कराएगा. घर एवं बाहर बडबोलेपन के कारण सम्मान हानि हो सकती है आवश्यकता से अधिक ना बोलें. घरेलु कार्यो के कारण अतिरिक्त श्रम करना पड़ेगा. महिला वर्ग पारिवारिक सम्बन्धो को जोड़े रखने में सहायक रहेंगी.

 

Trending news