महिला के खाते से 50 हजार की अवैध निकासी, ऑनलाइन खाना बुक करने के समय हुआ धोखा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar989276

महिला के खाते से 50 हजार की अवैध निकासी, ऑनलाइन खाना बुक करने के समय हुआ धोखा

Danapur Samachar: अगर आप किसी रेस्टोरेंट या होटल से ऑनलाइन खाना बुक कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन खाने के ऑर्डर पर साइबर अपराधियों की नजर है और इस दौरान वो आपके खाते को खाली कर सकते हैं.

बिहार में ऑनलाइन क्राइम (सांकेतिक फोटो)

Danapur: अगर आप होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने के शौकीन हैं और ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. ऐसा हो सकता है कि ऑनलाइन बुकिंग के दौरान आपके खाते से पैसों की अवैध निकासी (Illegal Withdrawal of Money) हो सकती है, जिससे आपका खाता खाली भी हो सकता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है दानापुर में जहां साइबर अपराधियों (Cyber Crime) ने खाने का ऑर्डर करने के दौरान एक महिला के खाते से पचास हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली.

बुकिंग के दौरान हुई अवैध निकासी
बताया जा रहा है कि दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड की रहने वाली रेनू कुमारी ने खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में आर्डर दिया. इस दौरान उन्होंने बुकिंग के लिए पैसे का ऑनलाइन पेमेंट किया लेकिन कुछ देर बाद उनके खाते से दो बार और निकासी  हुई, जिसमें कुल पचास हजार रुपये खाते से निकाले गए थे. रेनू ने पहले रेस्टोरेंट वाले से इसकी जानकारी की, लेकिन उसने घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर दी. इसके बाद फिर रेनू ने बैंक में फोन किया. इसके बाद इस बात की जानकारी हुई कि खाते से दो बार में पचास हजार रुपये ऑनलाइन निकाले गए हैं, जिसके बाद रेनू के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल बैंक में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- लाखों महिलाओं के लिए झारखंड ने किया कुछ ऐसा, केंद्र की MODI सरकार ने भी की सराहना

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
बैंक में शिकायत दर्ज कराने के बाद रेनू ने रूपसपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई. पुलिस ने भी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना था कि साइबर अपराधी लोगों की छोटी-छोटी गलतियां का फायदा उठाते हैं, जिसे वो अनजाने में कर देते हैं. इसी के जरिए लोगों के खाते से अवैध निकासी हो जाती है और फिर लोग परेशान होते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अपराधियों को पकड़ने में कई दिन लग जाते हैं और कई बार ये निकासी किसी दूसरे देश या राज्य से भी होती है. लिहाजा ऐसे अपराधियों को पकड़ने में बहुत मुश्किल होती है.

(इनपुट- इश्तियाक)

Trending news