National Water Award: पूर्वी चंपारण को मिला ईस्ट जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1137830

National Water Award: पूर्वी चंपारण को मिला ईस्ट जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

National Water Award: जल संरक्षण व प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर कार्य के कारण सम्मानित होने पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक को जिला भर के लोग बधाईयां दे रहे हैं. इस उपलब्धि से पूर्वी चंपारण के लोगों में काफी खुशी है. 

National Water Award: पूर्वी चंपारण को मिला ईस्ट जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

मोतिहारी: डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एक बार फिर मोतिहारी सहित पूरे पूर्वी चंपारण जिले का मान बढ़ाया है. तीसरे नेशनल वाटर अवार्ड में पूर्वी चंपारण जिले को ईस्ट जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड मिला है. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों तीसरा नेशनल वाटर अवार्ड्स प्रदान किया गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा समारोह का आयोजन हुआ. जल संरक्षण प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में पूर्वी चंपारण को प्रथम पुरस्कार दिया गया. मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो प्रदान किया गया.

इन कार्यों की वजह से मिला जिले को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड 
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पूर्वी चंपारण में 535 जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया है. इसके साथ ही, उन्होंने पोखर-आहर के जीर्णोद्धार के कुल 1636 कार्य कराए. जल संरक्षण पर ध्यान देते हुए डीएम ने नदी जीर्णोद्धार के 3 कार्य कराए. जिले में प्रत्येक गांव में एक तालाब कार्यक्रम के तहत 315 तालाबों का सौंदर्यीकरण किया गया. खास तौर पर मोतिहारी शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले मोतीझील के ज्यादातर हिस्से को डीएम की अगुवाई में अतिक्रमण मुक्त किया गया. इतना ही नहीं, मोती झील में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की गई. जिले में 290 सरकारी इमारतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल के किनारे बड़ी संख्या में सॉक पिट बनाये गए. जल संरक्षण के लिए 1632 फार्म पॉण्ड और 3 चेक डैम बनाये गए. पूरे जिले में  हरियाली के लिए 29 लाख पौधारोपण कराया गया.

सम्मान मिलने पर लोगों में खुशी
जल संरक्षण व प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर कार्य के कारण सम्मानित होने पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक को जिला भर के लोग बधाईयां दे रहे हैं. उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह के साथ ही शहर के लोग डीएम को शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं. इस उपलब्धि से पूर्वी चंपारण के लोगों में काफी खुशी है. मोतिहारी के डॉ कुमार राकेश चन्द्र ने डीएम को धन्यवाद दिया और कहा कि जिले का जलस्तर 40 फीसदी तक बढ़ गया. डीएम के सहयोग से जल संरक्षण के क्षेत्र में काफी काम किया गया है, कई तालाबों का सृजन कराया है. जिसके कारण जिले का तरक्की और उत्थान हो रहा है. इस सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम हुआ है.

(इनपुट-पंकज कुमार)

Trending news