नक्सलियों ने 4 लोगों को चढ़ाया फांसी पर, घर को डायनामाइट से उड़ा चिपकाये पोस्टर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1027463

नक्सलियों ने 4 लोगों को चढ़ाया फांसी पर, घर को डायनामाइट से उड़ा चिपकाये पोस्टर

इस घटना के बाद, पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही, पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. क्योंकि कई दशक के बाद एक बार फिर नक्सलियों का तांडव इलाके में देखने को मिला है.

माओवादियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मौत घाट उतारा.

Bihar: गया (Gaya) जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया (Dumaria) प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के मौनवार (Maunwar) गांव में माओवादियों (Maoists) ने सूरज सिंह भोक्ता के 2 घरों को डायनामाइट (Dynamite) लगाकर उड़ा दिया और घर को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद, हथियारबंद सैकड़ों की संख्या में आए नक्सलियों ने सूरज सिंह भोक्ता के परिवार के 4 सदस्यों को फांसी से लटका कर मौत के घाट उतार दिया. 

पूरे गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद, पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही, पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. क्योंकि कई दशक के बाद एक बार फिर नक्सलियों का तांडव इलाके में देखने को मिला है.

प्रतिशोध में की गई हत्या 
बता दें कि पिछले 16 मार्च 2021 को पुलिस (Police) और नक्सलियों के मुठभेड़ में पुलिस ने हार्डकोर नक्सलियों के 4 सदस्य को मार गिराया था. जिसमें कामरेड अमरेश कुमार, कामरेड सीता कुमार, कामरेड शिवपूजन कुमार और कामरेड उदय कुमार का नाम शामिल था. इस घटना के बाद, नक्सलियों ने इसे षड्यंत्र बताते हुए अपने साथियों के हत्या के प्रतिशोध को लेकर कई बार फरमान भी जारी किया था. जिसके बाद इस भयानक और दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- मुंगेर में डीलर के बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या, 20 अक्टूबर को रेलवे में होनी थी ज्वाइनिंग

घटना को अंजाम दिए जाने के बाद चिपकाए पर्चे
नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिए जाने के बाद, चिपकाए गए पर्चे में बताया कि जहर देकर 4 नक्सलियों की हत्या कर विश्वासघात किया था. जिसे पुलिस ने मुठभेड़ बताया था. विश्वासघात और गद्दारी के लिए एक ही सजा है, वो है मौत.

सर्च ऑपरेशन जारी 
वहीं, इस घटना के बाद एसएसपी आदित्य कुमार (Aditya Kumar) ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है.

(इनपुट-जय) 

Trending news