Good Friday 2022: गुड फ्राइडे के खास मौके पर अपने प्रियजनों को ऐसे दें बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1152868

Good Friday 2022: गुड फ्राइडे के खास मौके पर अपने प्रियजनों को ऐसे दें बधाई

Good Friday 2022: Wishes, Messages, Greetings, Quotes: ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का दिन प्रभु ईसा मसीह को याद करने और प्रार्थनाएं करने का दिन माना जाता है. इस खास दिन को गुड फ्राइडे, होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी पुकारा जाता है. इस बार गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को मनाया जाएगा. 

Good Friday 2022: गुड फ्राइडे के खास मौके पर अपने प्रियजनों को ऐसे दें बधाई

पटना: Good Friday 2022: Wishes, Messages, Greetings, Quotes: ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का दिन प्रभु ईसा मसीह को याद करने और प्रार्थनाएं करने का दिन माना जाता है. इस खास दिन को गुड फ्राइडे, होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी पुकारा जाता है. इस बार गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को मनाया जाएगा. माना जाता है कि इस दिन जीजस को सूली पर चढ़ाया गया था. यही वजह है कि ईसाई धर्म के लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने की जगह व्रत रखकर चर्च में सिर्फ प्रार्थनाएं करते हैं. 

क्यों कहा जाता है गुड फ्राइडे
दरअसल, लोगों की भलाई के लिए ईसा मसीह ने अपनी जान दी थी. इस कारण इस दिन को गुड कहकर संबोधित किया जाता है. साथ ही जिस दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन शुक्रवार था. ऐसे में इस दिन को ‘गुड फ्राइडे’ कहा जाता है. लेकिन लोग इस दिन उपवास रखते हैं और ईशा मसीह से प्रार्थना करते हैं साथ ही अपने प्रियजनों को उनके कोट्स और संदेश को भेजकर उन्हें प्रेरणा देते हैं.

1. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी
Good Friday

2.  जो बिगड़ी गाडियां सुधारे – वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे – वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
गुड फ्राइडे

3. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया
गुड फ्राइडे

4. प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
सदा बनाए रखेंगे
गुड फ्राइडे

5. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है !

6. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाया, बगीचे को सजाया
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया

7. जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं

8. कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मै जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई!
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं

यह भी पढ़े- Hanuman Jayanti Mantra: दोपहर 2 बजे हनुमान जी की इन मंत्रों से खास पूजा, जानिए जयंती की शुभ तिथि

Trending news