शादी से लौट रहे RJD नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1182950

शादी से लौट रहे RJD नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव

बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की रात RJD के एक नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी डॉ. राम इकबाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हत्या के बाद इलाके में तनाव है.

(फाइल फोटो)

Gopalganj: बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की रात RJD के एक नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी डॉ. राम इकबाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हत्या के बाद इलाके में तनाव है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

'शादी समारोह से लौट रहे थे'

पुलिस के मुताबिक, राजघाट गांव निवासी यादव रात को अपनी बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनके घर के समीप ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए और आनन-फानन में RJD नेता को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि RJD नेता को 3 गोलियां लगी थी.

पुलिस ने शुरू की जांच

हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नरेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. इधर, घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में RJD कार्यकर्ता गांव पहुंचे हैं. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. मृतक सारण प्रमंडल की RJD छात्र इकाई के अध्यक्ष होने के साथ ही तेजस्वी यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़िये: BPSC 66th Interview Letter: बीपीएससी 66 वीं परीक्षा के लिए इंटरव्यू लेटर हुए जारी, साथ में ले जाने होंगे ये जरूरी दस्तावेज

Trending news