पोस्ट ऑफिस की ये योजना बनाएगी लखपति, मामूली बचत पर मिलेंगे 35 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1061031

पोस्ट ऑफिस की ये योजना बनाएगी लखपति, मामूली बचत पर मिलेंगे 35 लाख रुपये

हाल के समय में कम खतरे में ज्यादा निवेश करना चाहते हैं. इसी कड़ी में डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में निवेश (Post Office Investment) करना सुरक्षित विकल्प माना जाता है.

 (फाइल फोटो)

Patna: हाल के समय में कम खतरे में ज्यादा निवेश करना चाहते हैं. इसी कड़ी में डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में निवेश (Post Office Investment) करना सुरक्षित विकल्प माना जाता है. लोग इस समय  सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाओं को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, यहां निवेश किए गए पूरे पैसे के 100 फीसदी सुरक्षित रहने की  गारंटी होती है. ऐसे में अगर एक अच्छे रिटर्न की तलाश में हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं, इसमें को आप को एक अच्छा रिटर्न मिलेगा. 

जमा करें हर महीने 1500 

डाकघर की 'ग्राम सुरक्षा योजना' (Gram Suraksha Scheme) में आप कम निवेश में ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इस योजना में आपको हर महीने 1500 रुपये जमा करने होंगे. मतलब हर दिन 50 रुपए. ऐसे में अगर आप इस राशि को नियमित जमा करते हैं तो आपको भविष्य में 31 से 35 लाख रुपये रिटर्न के रूप में हासिल कर सकते हैं. 

जानें जरूरी नियम

  • इसमें 19 से 55 साल की आयु के बीच कोई भी अपना खाता खुलवा सकता है. 
  • इसमें न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है. 
  • इसमें प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या सालाना किया जाएगा.
  • इस स्कीम में आप लोन भी ले सकते हैं.
  • इस योजना से अगर आप तीन साल बाद भी ऑप्टआउट कर सकते हैं. हालांकि इस हालात में आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा. 

जानें कैसे मिलेगा लाभ 

अगर कोई 19 साल की उम्र में इस योजना में निवेश करता है और 10 लाख रुपये की पॉलिसी लेता, तो उसका मासिक प्रीमियम 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा. जिसमे पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट हासिल कर सकता है. 

 

Trending news