बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इस विभाग में आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1020350

बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इस विभाग में आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने सरकारी बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 3 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है. 

बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका. (फाइल फोटो)

IBPS SO Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है. दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने सरकारी बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 3 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ये वैकेंसी आईटी, एग्रीकल्चर, राजभाषा, लॉ, एचआर/पर्सोनेल और मार्केटिंग विभाग में निकली हैं. इसके जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims 2021: संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 नवंबर 2021

रिक्ति विवरण:

  • नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1828 पदों पर भर्तियां होंगी. 
  • इसमें आईटी ऑफिसर के लिए 220 सीटें, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए 884 सीटें, राजभाषा अधिकारी के लिए 84 सीटें, लॉ ऑफिसर के लिए 44 सीटें, एचआर या पर्सनल ऑफिसर के लिए 61 सीटें और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 535 सीटें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका! मिलेगी 1.40 लाख तक की सैलरी, जल्द करें Apply

आयु सीमा:

  • उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2021 को 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • साथ ही उम्मीदवारों का जन्म 2 नवंबर 1991 से पहले और 1 नवंबर 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

आवेदन शुल्क 

  • सामान्य वर्ग के लिए- 850 रुपये
  • एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए- 175 रुपये  

योग्यता: 

  • आईटी ऑफिसर- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बी लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. 
  • एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर फील्ड में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.
  • राजभाषा अधिकारी- उम्मीदवारों के पास हिंदी विषय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इंग्लिश विषय को एक सब्जेक्ट के तौर पर होना अनिवार्य है. संस्कृत से मास्टर की डिग्री वाले उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. 
  • लॉ ऑफिसर- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 3 या 5 साल की एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए.

 

Trending news