Hijab Controversy News Update: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश सिविल वार की तरफ बढ़ रहा है. इसके लिए कोई और नहीं भाजपा और मोदी जिम्मेदार हैं.
Trending Photos
पटना: Hijab Controversy: कर्नाटक से चली हिजाब की आग फैलकर बिहार तक पहुंच गई है. इस प्रकरण पर अब बिहार में भी राजनीति शुरू हो गयी है. राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने इस मामले में बुधवार को बड़ी बात कह दी है. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार भी निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा को नया अंग्रेज बता दिया है. लालू यादव ने कहा यूपी में भाजपा की करारी हार होगी. इनका सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बात के साफ संकेत हैं कि इस बार भाजपा साफ हो जाएगी. लालू ने कहा कि हम जाट बिरादरी के वोटरों से खास अपील करते हैं कि भाजपा को हराओ.
केंद्र पर साधा निशाना
जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी है. लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर निशाना साधा है. कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश सिविल वार की तरफ बढ़ रहा है. इसके लिए कोई और नहीं भाजपा और मोदी जिम्मेदार हैं. 70 साल बाद फिर ये नया अंग्रेज भाजपा के रूप में आ गया है. महंगाई-गरीबी पर बात नहीं करते, पीएम नरेंद्र मोदी भी अपनी भाषण में सिर्फ मंदिर मस्जिद करते हैं.
भाजपा को हराने की अपील
इस टिप्पणी के साथ ही लालू यादव ने पांच राज्यों में हो रहे चुनावों पर भी निशाना साधा है. लालू ने यूपी में भाजपा की हार की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की करारी हार होगी. इनका सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बात के साफ संकेत हैं कि इस बार भाजपा साफ हो जाएगी. लालू ने कहा कि हम जाट बिरादरी के वोटरों से खास अपील करते हैं कि भाजपा को हराओ.