Hundred years of Bihar Vidhansabha Bhawan: किसी भी विधानसभा में सबसे महत्व पूर्ण पद होता है, उसका अध्यक्ष. सबसे सर्वोच्च पद, जिसकी जिम्मेदारी होती है कि वह सभा की व्यवस्था बनाए रखे. वे सभा में सदस्यों से नियमों का पालन सुनिश्चित कराते हैं. अध्यक्ष सभा के वाद-विवाद में भाग नहीं लेता, लेकिन विधान सभा की कार्यवाही के दौरान अपना निर्णय जरूर देता है.
Trending Photos
पटनाः Bihar Vidhansabha Bhawan: बिहार विधानसभा भवन ने सौ साल पूरे कर लिए हैं. 1921 के गुलामी के समय से लेकर आज 2021 के वैज्ञानिक युग तक पहुंचते हुए इस सभा भवन ने धूप-छांव, शीत-बादल के ऐसे कई दौर देखे हैं, जहां से बदलाव की कोई बयार उठी तो वो तूफानी क्रांति बन गई. कभी 24 सदस्यों के चुनाव-चयन से शुरू हुआ यह सिलसिला आज 243 सदस्यों की संख्या तक पहुंच गया है.
नाम में भी काफी तब्दीली आ गई है. 1921 के दौर में यह 'बिहार-उड़ीसा विधान परिषद' के नाम से जानी जाती थी. समय बीत रहा है और सौ साल का यह विधानसभा भवन एक बार फिर उन्हीं यादों को तरोताजा कर रहा है, बीते हुए लम्हों को देख रहा है, जैसे कि कल ही की बात हो.
किसी भी विधानसभा में सबसे महत्व पूर्ण पद होता है, उसका अध्यक्ष. सबसे सर्वोच्च पद, जिसकी जिम्मेदारी होती है कि वह सभा की व्यवस्था बनाए रखे. वे सभा में सदस्यों से नियमों का पालन सुनिश्चित कराते हैं. अध्यक्ष सभा के वाद-विवाद में भाग नहीं लेता, लेकिन विधान सभा की कार्यवाही के दौरान अपना निर्णय जरूर देता है. बिहार विधानसभा में शुरुआत से अब तक 16 अध्यक्ष रह चुके हैं, जिन्होंने इस पद की गरिमा बढ़ाई है. इन सभी पर डालते हैं एक नजर-
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष
राम दयालु सिंह - 23.07.1937 से 11.11.1944
बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा - 25.04.1946 से 14.03.1962
डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु- 15.03.1962 से 15.03.1967
धनिक लाल मंडल - 16.03.1967 से 10.03.1969
राम नारायण मंडल- 11.03.1969 से 20.03.1972
हरिनाथ मिश्र- 21.03.1972 से 26.06.1977
त्रिपुरारी प्रसाद सिंह- 28.06.1977 से 22.06.1980
राधानंदन झा- 24.06.1980 से 1.04.1985
शिवचंद्र झा- 04.04.1985 से 23.01.1989
मो. हिदायतुल्ला खां- 27.03.1989 से 19.03.1990
गुलाम सरवर- 20.03.1990 से 09.04.1995
देव नारायण झा- 12.04.1995 से 06.03.2000
सदानंद सिंह - 09.03.2000 से 28.06.2005
उदय नारायण चौधरी- 30.11.2005 से 29.11.2010
02.12.2010 से 28.11.2015
विजय कुमार चौधरी- 02.12.2015 से 15.11.2020
विजय कुमार सिन्हा- 25.11.2020 से अब तक