IIT Patna Placement: आईआईटी पटना के 9 स्टूडेंट्स को 44 लाख से अधिक का सालाना पैकेज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1153797

IIT Patna Placement: आईआईटी पटना के 9 स्टूडेंट्स को 44 लाख से अधिक का सालाना पैकेज

IIT Patna Placement News: चयनित होने वाले में बीटेक कंप्यूटर साइंस के पांच, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन व सिविल इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट शामिल हैं. चयनित छात्रों को अमेजॉन की तरफ से 44.14 लाख रुपए सालाना पे पैकेज ऑफर किया गया है.

IIT Patna Placement: आईआईटी पटना के 9 स्टूडेंट्स को 44 लाख से अधिक का सालाना पैकेज

IIT Patna Placement News: आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट में नया आयाम स्थापित किया है. यह प्लेसमेंट सेशन अब तक का सर्वश्रेष्ठ सेशन रहा है. बता दें कि चालू कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया में अमेजॉन ने भाग लिया था. अमेजॉन एक अमेरिकन मल्टी-नेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करती है. 

9 स्टूडेंट्स का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में चयन
अमेजॉन की रिक्रूटमेंट प्रक्रिया फरवरी 2022 में प्रारंभ हुई थी. सबसे पहले कंपनी ने 2022 बैच के बीटेक और एमटेक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया था. उसके बाद कंपनी ने तीन अलग-अलग राउंड में ऑनलाइन टेक्निकल इंटरव्यू आयोजित किए. यह सारी प्रक्रिया एलिमिनेशन राउंड थी. हाल ही में जारी परिणाम में अंतिम रूप से आईआईटी पटना के बीटेक कोर्स के 9 स्टूडेंट्स का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में चयन हुआ है.

चयनित स्टूडेंट्स को 44.14 लाख रुपए का पैकेज ऑफर 
चयनित होने वाले में बीटेक कंप्यूटर साइंस के पांच, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन व सिविल इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट शामिल हैं. चयनित छात्रों को अमेजॉन की तरफ से 44.14 लाख रुपए सालाना पे पैकेज ऑफर किया गया है. जिसमें रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट (आरएसयू) भी शामिल है जो कि वेस्टिंग पीरियड के हिसाब से चयनित छात्रों को दिया जाएगा. 

सत्र के अंत तक आईआईटी पटना का प्लेसमेंट और बेहतर होने की उम्मीद 
रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में ऑनलाइन असेसमेंट, टेक्निकल इंटरव्यू राउंड 1, टेक्निकल इंटरव्यू राउंड 2 और टेक्निकल इंटरव्यू राउंड 3 को शामिल किया गया था. वहीं, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ जोस वी परमबील ने कहा कि यह हमारे छात्रों के कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय का परिणाम है. आईआईटी पटना लगातार छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है और हम आशा करते हैं कि इस सत्र के अंत होने तक आईआईटी पटना का प्लेसमेंट और बेहतर होगा.

(इनपुट-स्वयं प्रकाश)

Trending news