जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय दलों पर कसा तंज, राजद-जेएमएम को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1212958

जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय दलों पर कसा तंज, राजद-जेएमएम को लेकर कही ये बात

कोलकाता में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में क्षेत्रीय दल पारिवारिक संगठनों में बदल गए हैं.

जेपी नड्डा ने कहा देश भर में क्षेत्रीय दल पारिवारिक संगठनों में बदल गए हैं

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बिना नाम लिए लालू यादव और शिबू सोरेन परिवार पर निशाना साधा. कोलकाता में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में क्षेत्रीय दल पारिवारिक संगठनों में बदल गए हैं, जिनके लिए राजनीति लोगों की सेवा करने का नहीं बल्कि अपने हितों की सेवा करने का एक माध्यम है

लालू-सोरेन परिवार पर साधा निशाना
नड्डा ने कहा, 'पश्चिम बंगाल का उदाहरण लें. राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी, तृणमूल कांग्रेस 'आंटी और उसके भतीजे' का पारिवारिक संगठन बन गई है. बिहार और उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही मामले हैं, जहां पहले पिता और फिर उनके बेटे ने इन दो राज्यों में सबसे बड़ी क्षेत्रीय राजनीतिक ताकतों के मामलों का प्रबंधन किया. कश्मीर में तो बाप-बेटी की जुगलबंदी है. इसी तरह की चीजें महाराष्ट्र, झारखंड और तेलंगाना में हो रही हैं.'

गांधी परिवार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, 'इसी तरह, 'मां और बेटे' के पारिवारिक संगठन से कांग्रेस अब 'बहन और भाई' का संगठन बन गई है. इसलिए आपको भाग्यशाली महसूस करना चाहिए कि आप बीजेपी से जुड़े हैं, जहां इस तरह के पारिवारिक मामले नहीं होते हैं.'

ममता बनर्जी के दावों को किया खारिज
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावों को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार राज्य के वैध बकाया को वापस ले रही है. नड्डा ने कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें प्राप्त केंद्रीय धन के व्यय या उपयोग प्रमाण पत्र को लेकर कोई विवरण नहीं भेजा है. यदि केंद्र सरकार ने पिछले धन के व्यय के विवरण प्राप्त किए बिना ताजा धन जारी किया होता तो यह एक अनैतिक काम होता. राज्य सरकार की मंशा साफ है. फंड दीजिए लेकिन खर्च का हिसाब नहीं मांगिए.'

उन्होंने पश्चिम बंगाल में अलग-अलग नामों से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को चलाने के लिए राज्य सरकार की आलोचना भी की.

बैठक को संबोधित करते हुए, नड्डा ने राज्य के भाजपा नेताओं से कहा कि वे पिछले कुछ वर्षों में चुनावी हार के सिलसिले से निराश हुए बिना भ्रष्टाचार, कुशासन, हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मुद्दों को उजागर करने वाले लोगों तक पहुंचना शुरू करें.

राजनीति में कुछ भी स्थिर नहीं
यहां तक कि उन्होंने राज्य के पार्टी नेताओं को खुश करने के लिए अपने जीवन का उदाहरण भी दिया. नड्डा ने कहा, 'लगभग 40 साल पहले, कांग्रेस में मेरे दोस्त मुझसे कहते थे कि मैं गलत पार्टी में सही आदमी हूं. अब मैं उनसे पूछता हूं - आज कौन कहां है? तो, मेरे कहने का मतलब यह है कि राजनीति में कुछ भी स्थिर नहीं है.'

नई राजनीतिक हवा की उम्मीद जगी
नड्डा ने आगे कहा, 'केवल एक चीज यह है कि आपको तय करना होगा कि आपको किसका मुकाबला करना है. कल रात कोलकाता हवाई अड्डे पर मुझे जो भव्य स्वागत मिला, उसने राज्य में एक नई राजनीतिक हवा की उम्मीद जगाई.'

बंगाल में महिलाओं के साथ अपराध अधिक
बीजेपी अध्यक्ष ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मुद्दों पर भी बात की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से आंकड़ों को कम करके बताने को लेकर जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के रिकॉर्ड के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक दुष्कर्म और महिलाओं के अपहरण की सबसे अधिक संख्या की सूचना मिली है. मुख्यमंत्री हमेशा ऐसी चीजों को कम ही आंकती हैं. यहां तक कि दुष्कर्म की घटनाएं भी उनके लिए मामूली मामले हैं. मैं आप सभी से कहता हूं कि लोगों के पास जाएं, उन्हें ऐसी चीजों के बारे में अपडेट करें और उनसे पूछें कि क्या वे इस तरह के कुशासन के साथ रहना चाहते हैं या वे बदलाव चाहते हैं.'

Trending news