बिहार के कई मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों ने मोर्चा खोल रखा है. इसी क्रम में PMCH पटना में MBBS 2019 बैच के छात्रों ने जोरदार हंगामा करते हुए OPD की सेवा को बंद करवा दिया.
Trending Photos
Patna: राजधानी पटना के PMCH में जूनियर मेडिकल छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की है. दरअसल, छात्रों की नाराजगी से जुड़ा यह पूरा मामला MBBS फर्स्ट ईयर के रिजल्ट से जुड़ा है. आरोप है कि परीक्षा की कॉपी ठीक से जांच नहीं की गई है और ज्यादातर छात्रों को फेल कर दिया गया है.
इस तरह का मामला सिर्फ पटना पीएमसीएच से नहीं बल्कि ऐसी ही आवाज SKMCH मुजफ्फरपुर से भी आ रही है. SKMCH में फर्स्ट ईयर के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की.
दरअसल, बिहार के कई मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रों ने मोर्चा खोल रखा है. इसी क्रम में PMCH पटना में MBBS 2019 बैच के छात्रों ने जोरदार हंगामा करते हुए OPD की सेवा को बंद करवा दिया और आरोप लगाया कि फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में यूनिवर्सिटी द्वारा जो कॉपी की जांच हुई है, उसमें गड़बड़ी की गई है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav के नोट बांटने के मुद्दे पर EC 'शांत', BJP बोली 'लालू जी ने ये राजनीतिक संस्कृति तेजस्वी को सौंपी'
PMCH के ज्यादातर स्टूडेंट्स फेल हो गए
ऐसे में इस बात की चर्चा है कि सही से कॉपी नहीं जांच होने की वजह से ही PMCH के ज्यादातर स्टूडेंट्स फेल हो गए. ऐसी ही तस्वीर SKMCH में भी देखने को मिली, वहां भी फर्स्ट ईयर के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन और हंगामा किया. प्रदर्शन को देखते हुए SKMCH के अधीक्षक और प्रिंसिपल छात्रों के बीच पहुंचे और समझाने के दौरान छात्रों पर ही भड़क गए और कहा कि अगर विरोध करना है तो सही जगह करें यहां नहीं.
कॉपी की जांच नहीं हुई तो प्रदर्शन जारी रहेगा
गौरतलब है कि पूरे बिहार में MBBS के 450 स्टूडेंट फेल हुए हैं. वहीं, बिहार में MBBS के फर्स्ट ईयर के छात्रों का आरोप है कि गलत तरीके से कॉपी की जांच हुई है, जिसके कारण बिहार में करीब 450 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि उनकी कॉपी को दोबार जांच किया जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.
(इनपुट- आशुतोष चंद्रा/मनोज कुमार)
'