SP जितेंद्र कुमार ने बताया कि शराब को असम से खगड़िया लाया जा रहा था. ट्रक का मालिक और सहयोगी गिरफ्तार हुए हैं.
Trending Photos
Katihar: बिहार (Bihar) में शराबबंदी है, लेकिन शराफ माफिया पुलिस (Police) को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते रहते हैं. कटिहार में बांस के बीच छिपाकर ले जा रही लाखों की शराब (Liquor) पकड़ी गई है. शराब को असम से खगड़िया भेजा जा रहा था और इसे बांस के बीच छिपाकर रखा गया था. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया. हालांकि तस्करी का तरीका देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.
बांस में छुपाकर ले जा रहे थे शराब, जुगाड़ देखकर पुलिस रह गई हैरान
SP जितेंद्र कुमार ने बताया कि शराब को असम से खगड़िया लाया जा रहा था. ट्रक का मालिक और सहयोगी गिरफ्तार हुए हैं. गुप्त सूचना पर मद्य निषेध इकाई पटना और कुर्सेला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कुर्सेला NH-31 पर कार्रवाई की. 14 चक्के वाले ट्रक में विभिन्न ब्रांड के 720 कार्टून में 6444 लीटर शराब बरामद की गई. इसके बाद कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की.
करीब 50 लाख से अधिक राशि की शराब बरामद
पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में पुलिस शराब तस्करों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करती है, लेकिन शराब तस्कर नए-नए तरीके से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं और शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक में नीचे और ऊपर पूरी तरह से बांस लाद दिया था. ट्रक से बरामद शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक के मालिक और उपचालक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. वहीं बरामद शराब को ट्रक से उतारकर थाना परिसर में रखा गया है.
'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' का खेल
इधर बिहार के ही फारबिसगंज में एक अनोखा मामला सामने आया. शराब की तस्करी में युवा, पुरुषों के साथ साथ अब महिलाएं भी शामिल हो गयी हैं. फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक महिला को शराब के साथ पकड़ा. लेकिन जब महिला को पकड़ा तो पुलिस भी हैरान रह गई. महिला ने अपने शरीर पर भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी थी. महिला ने प्लास्टिक के सहारे शरीर पर कपड़े के ऊपर भारी मात्रा में शराब बांध रखा था. महिला के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. DSP राम पुकार सिंह के मुताबिक मामला दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया गया है. दरअसल भारत- नेपाल की खुली सीमा होने के कारण नेपाल से खुलेआम शराब की तस्करी होती है.
गौरतलब है कि पुलिस शराब की तस्करी में लगे छोटे तस्करों को तो पकड़ लेती है, लेकिन तस्करी के पीछे बड़े माफिया खुलेआम धंधा कर रहे हैं. CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कई बार शराबबंदी की समीक्षा भी कर चुके हैं, लेकिन तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस खेप में शामिल शराब तस्कर और शराब माफिया तक क्या पुलिस पहुंच पाती है?
(इनपुट-राजीव रंजन/कुमार नितेश)