Mica mine collapse: नवादा में अवैध अभ्रक खदान धंसने से एक की मौत, चार घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1157634

Mica mine collapse: नवादा में अवैध अभ्रक खदान धंसने से एक की मौत, चार घायल

Mica mine collapse:बिहार के नवादा जिले अभ्रक की एक अवैध खान धंसने से 5 मजदूर उसमें दब गए. इनमें से एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी लोग अवैध खान से अभ्रक निकालने में जुटे थे

 

(फाइल फोटो)

नवादा: Mica mine collapse: बिहार के नवादा जिले में अभ्रक की अवैध खदान धंस गई है. खदान में हुए इस हादसे से जहां 5 मजदूर दब गए हैं, वहीं एक महिला मजदूर की मौत की खबर भी आ रही है. हालांकि प्रशासनिक तौर पर इस मौत की पुष्टि नहीं की गई थी. बाद में महिला की पहचान मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है. एक अन्य मजदूर की हालत खराब बताई जा रही है. नवादा जिले की जिस खदान में ये हादसा हुआ, वह अवैध बताई जा रही है. बचाव और राहत कार्य जारी है.

अवैध तरीके से हो रहा था खनन
जानकारी के मुताबिक, बिहार के नवादा जिले अभ्रक की एक अवैध खान धंसने से 5 मजदूर उसमें दब गए. इनमें से एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी लोग अवैध खान से अभ्रक निकालने में जुटे थे, जब खदान में बनी चाल अचानक से धंस गई और सभी लोग उसी में फंस गए. 

खतरनाक करार की गई थीं खदानें
यह हादसा रजौली थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हरदिया पंचायत के भानेखाप अभ्रक खदान में हुआ. मृतक महिला मजदूर की पहचान थाना क्षेत्र के सूअरलेटी निवासी हीरा भुईयां की 18 वर्षीय पुत्री चिंता देवी के रूप में हुई है. दबे हुए लोगों को किसी तरह से खदान से बहार निकाल कर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां 1 महिला मजदूर की मौत हो गई. सामने आया है कि चार घायलों में से एक की हालत नाजुक है. नवादा जिले में बड़ी संख्‍या में लोग अवैध खान से अभ्रक निकालते हैं. खनन के लिए खतरनाक करार देते हुए इन खदानों को बंद कर दिया गया है. इसके बावजूद लोग इन खदानों से अभ्रक निकालने में जुटे रहते हैं. 

दुर्गम इलाके में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, अभ्रक खदान में चाल के ढह जाने से 1 महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य मजदूर खदान में फंस गए. स्थानीय निवासी और अवैध अभ्रक की खदान में खनन कराने वाले लोग फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटे हैं. हादसे की जानकारी रजौली पुलिस को दे दी गई है. दुर्गम इलाका होने की वजह से पुलिस घटनास्‍थल पर नहीं पहुंच सकी थी. हालांकि, आधिकारिक तौर पर मजदूरों के खदान में फंसने और मौत की पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़िये: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, दो नए अस्पतालों के निर्माण के लिए दी कोष की मंजूरी

Trending news