मुंगेर-बेगूसराय के बीच दूरी कम करेगा गंगा पर बना नया पुल: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1095357

मुंगेर-बेगूसराय के बीच दूरी कम करेगा गंगा पर बना नया पुल: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने 696 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के मुंगेर में राष्ट्रीय राजमार्ग 333बी पर गंगा नदी संपर्क परियोजना के तहत 14.5 किलोमीटर लंबे रेल-सह-सड़क-पुल का उद्घाटन किया.

 (फाइल फोटो)

Patna: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने 696 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के मुंगेर में राष्ट्रीय राजमार्ग 333बी पर गंगा नदी संपर्क परियोजना के तहत 14.5 किलोमीटर लंबे रेल-सह-सड़क-पुल का उद्घाटन किया.

गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व में हम बिहार के हर शहर, हर गांव को बेहतर कनेक्टिविटी से लैस कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मंत्री ने कहा कि बिहार के प्रमुख पर्यटन और तीर्थस्थलों में से एक मुंगेर शहर अपने समृद्ध प्राचीन इतिहास, संस्कृति, शिक्षा और वाणिज्य के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से मुंगेर से खगड़िया के बीच की दूरी 100 किलोमीटर से भी कम होगी और मुंगेर से बेगूसराय के बीच की दूरी 20 किलोमीटर से भी कम होगी.

उन्होंने कहा कि मुंगेर से खगड़िया-सहरसा जाने में तीन घंटे और मुंगेर से बेगूसराय-समस्तीपुर जाने में 45 मिनट की बचत होगी. गडकरी ने आगे कहा कि इस रेल-सह-सड़क-पुल से ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा, ईंधन की बचत होगी और यातायात में तेजी आएगी.

गडकरी ने कहा कि पर्यटन, कृषि और उद्योग में वृद्धि होगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि यह परियोजना इस पूरे क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि लाएगी, जोकि बिहार राज्य और देश की प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगी.

(इनपुट:आईएएनएस)

 

5 lakh crore rupees will be spent on Bihars infrastructureNitin GadkariUnion Road Transport MinisterUnion Road Transport Minister Nitin Gadkariinauguration of Krishna Setu on river Ganga in Mungerwhat things will be constructed in Biharhow many expressways in BiharGatishakti Yojana4 Green Field Express Highway to BiharBihars first expresswayBihars infrastructure will be strong before 2024Bihar Newsdevelopment in biharOMG NewsOMGबिहार समाचारबिहार में विकासबिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 5 लाख करोड़ रुपएनितिन गडकरीकेंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रीकेंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरीमुंगेर में गंगा नदी पर बने कृष्ण सेतु का लोकार्पणबिहार में किन चीजों का होगा निर्माणबिहार में कितने एक्सप्रेस-वेगतिशक्ति योजनाबिहार को 4 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवेबिहार का पहला एक्सप्रेस-वे2024 से पहले तक हो जाएगा बिहार का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत

Trending news