Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी, यहां देखें भाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1029842

Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी, यहां देखें भाव

पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, आज पटना में पेट्रोल का दाम 105.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.08 रुपए प्रति लीटर पर है. 

 

बिहार में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: Petrol-Diesel Price देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी कर दिए हैं. हालांकि, गुरुवार यानि 18 नबंवर, 2021 को बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. तेल के दाम में आज बढ़ोतरी नहीं होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. जानकारी के अनुसार, आज पटना में पेट्रोल का दाम 105.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.08 रुपए प्रति लीटर पर है. 

सरकारी तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, बिहार में आज पेट्रोल और डीजल का दाम-

जगह                पेट्रोल                             डीजल     

मुजफ्फरपुर    107.20 रुपए प्रति लीटर     92.28 रुपए प्रति लीटर 

पूर्णिया           107.40 रुपए प्रति लीटर     92.41 रुपए प्रति लीटर

भागलपुर        107.53 रुपए प्रति लीटर     92.54 रुपए प्रति लीटर 

गया              107.74 रुपए प्रति लीटर      92.71 रुपए प्रति लीटर

इस तरह से जान सकते हैं भाव 
ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. ऐसे में रेट्स जाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. 

Trending news