कैबिनेट ने ओबीसी और ईबीसी कल्याण विभाग में 446 पदों के सृजन को हरी झंडी दे दी. इसके अलावा कैबिनेट ने बालू घाट बंदोबस्त की अवधि को विस्तार करते हुए 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तारित कर दिया.
Trending Photos
Patna: नीतीश कुमार कैबिनेट ने शुक्रवार को कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगा दी. इसमें सबसे खास बात यह रही कि कैबिनेट ने ओबीसी और ईबीसी कल्याण विभाग में 446 पदों के सृजन को हरी झंडी दे दी. इसके अलावा कैबिनेट ने बालू घाट बंदोबस्त की अवधि को विस्तार करते हुए 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तारित कर दिया.
कैबिनेट ने नवादा,अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर जिलों के पुराने बन्दोबस्ती का अवधि विस्तार किया है. 8 जिला जैसे पटना, भोजपुर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय में बन्दोबस्ती छोड़ चुके एजेंसियों के जगह पर अब राज्य खनन निगम टेंडर जारी करेगा.
कैबिनेट के अन्य फैसले-