Peepal Tree Upay: पीपल के पेड़ के उपाय जो शनि और पितृ दोष से दिलाएंगे मुक्ति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1103806

Peepal Tree Upay: पीपल के पेड़ के उपाय जो शनि और पितृ दोष से दिलाएंगे मुक्ति

Peepal Tree Upay: अगर किसी जातक की कुंडली में शनि दोष है, तो उससे मुक्ति पाने के लिए हर शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद शनिदेव का ध्यान करते हुए नौ बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें. 

Peepal Tree Upay: पीपल के पेड़ के उपाय जो शनि और पितृ दोष से दिलाएंगे मुक्ति

पटनाः Peepal Tree Upaay: सनातन परंपरा में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है. पीपल के पेड़ की जड़ में ब्रह्मा, तने में विष्णु और ऊपरी भाग में भगवान शिव का वास होता है. कहते हैं कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से कई तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है. शनि दोष से मुक्ति के लिए भी पीपल के पेड़ के उपाय करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा भी कई ऐसे उपाय हैं जो आपको पीपल के पेड़ से करने चाहिए.

1.अगर किसी जातक की कुंडली में शनि दोष है, तो उससे मुक्ति पाने के लिए हर शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद शनिदेव का ध्यान करते हुए नौ बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें. मान्यता है कि इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से मुक्ति मिलती है. 

2. अगर कोई व्यक्ति पितृ दोष से निजात पाना चाहता है, तो नियमित रूप से सुबह पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. इसके बाद काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाएं. कहते हैं कि ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही, शनि दोष से भी मुक्ति मिल है.

3. शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को पीपल के पेड़ के ग्यारह पत्ते लेकर गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद पीपल के पत्तों पर केसर से ‘श्रीराम’ लिखें और फिर इनकी माला बना लें. इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाकर पीपल के पत्तों से बनाई माला को हनुमान जी को अर्पित कर दें.

4. शनि दोष के साथ-साथ पितृदोष को शांत करने के लिए पूर्णिमा के दिन ये उपाय करें. इसके लिए  पीपल के एक पत्ते को गंगाजल से साफ कर उस पर केसर से लक्ष्मी के बीज मंत्र “श्रीं” लिखकर अपने पर्स में रख लें. ऐसा हर महीने के पहले शनिवार को करने से लाभ होता है. 

5. पितृ और शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन दूध में गुड़ मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में डालें. इसके साथ ही ‘शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का सत्ताईस बार जाप भी करें.

 

Trending news