शराब पार्टी की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, SI समेत 8 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1004837

शराब पार्टी की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, SI समेत 8 घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की.

शराब पार्टी की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला (फाइल फोटो)

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की. इस हमले में थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. 

पुलिस ने इस हमले के बाद छह ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव में जीत के बाद झिटकाही गांव में एक घर में शराब की पार्टी चल रही है. इसी सूचना के आधार पर रविवार की देर रात पुलिस की एक टीम अवर निरीक्षक अंजार आलम के नेतृत्व में छापेमारी करने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया .

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने RJD विधायकों को दिया जीत का 'मंत्र', तेजप्रताप रहे नदारद

आरोप है कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ लाठी डंडे से मारपीट भी की. इस हमले में एसआई सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना में घायल दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 

मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार पांडेय (Deputy Superintendent of Police Manoj Kumar Pandey) ​ने बताया कि शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला हुआ है.उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व नियोजित साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर मामले के खिलाफ कांग्रेस रखेगी मौन व्रत, JDU बोली-राजनीति चमकाने की हो रही कोशिश

उन्होंने कहा कि गांव में तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.पुलिस की एक टीम गांव में तैनात की गई है.उन्होंने कहा कि गांव के कम से कम आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कई धारदार हथियार, लाठी-डंडे और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस पूरे मामले में की छानबीन कर रही है.उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

( इनपुट:आईएएनएस) 

 

Trending news