PSPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जल्द ही इसको लेकर आवेदन की शुरुआत हो जाएगी.
Trending Photos
PSPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जल्द ही इसको लेकर आवेदन की शुरुआत हो जाएगी. नोटिफिकेशन के अनुसार 31 जुलाई 2022 से इस नौकरी के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. इस नौकरी के लिए उम्मीदवार पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों का 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा हासिल होना जरूरी है. उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से 944 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को 590 रुपये देने होंगे.
जानें कितने पदों पर होगी भर्ती
इस नौकरी के लिए 1690 पदों को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है. इस सूची में सामान्य- 661, ईडब्ल्यूएस- 167, एससी एमजेडबी- 171, एससी एमजेडबी-एक्सएसएम- स्व/विभाग- 34, एससी एमजेडबी-एसपी- 8, एससी ओटी- 167, एससी ओटी एक्सएसएम स्व/विभाग- 34, एससी ओटी एसपी- 9, BC- 168, एक्सएसएम- 118, पीडब्ल्यूडी- 68, एसपी- 34, एफएफ- 17 शामिल है.
ऐसे करें आवेदन