छठ महापर्व पर यात्रियों को दिया रेलवे ने बड़ा तोहफा, सुखद यात्रा के लिए उठाया ये बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1022251

छठ महापर्व पर यात्रियों को दिया रेलवे ने बड़ा तोहफा, सुखद यात्रा के लिए उठाया ये बड़ा कदम

छठ महापर्व को लेकर लोग लगातार अपने घर वापस आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब पूजा के दौरान देश के विभिन्न स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में आने/जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. 

छठ महापर्व पर यात्रियों को दिया रेलवे ने बड़ा तोहफा(फाइल फोटो)

Patna: छठ महापर्व को लेकर लोग लगातार अपने घर वापस आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब पूजा के दौरान देश के विभिन्न स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में आने/जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. 

रेलवे द्वारा उठाए गए ये जरूरी कदम

  • छठ महापर्व में नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, पूणे आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं .
  • अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है .
  • इसके लिए मेगा माइक भी उपयोग में लाया जा रहा है .असामाजिक तत्वों तथा भीड़ नियंत्रण पर काबू करने हेतु यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है ।
  •  रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट एवं गाईड की भी तैनाती सुनिश्चित् की जा रही है .यात्रियों की सहायता हेतु प्रमुख स्टेशनों पर 'मे आई हेल्प यू' सहायता बूथ बनाया गया है जहॉ सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात हैं .साथ ही चिकित्सा मदद के लिए चिकित्सा सहायता बूथ बनाए गए हैं. पैदल उपरि पुल पर यात्रियों के सामान्य आवागमन को ध्यान रखते हुए रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त निर्देशानुसार वाणिज्य विभाग के कर्मचारी को भी तैनात किया गया है ।
  • रेल सुरक्षा बल द्वारा ऐसे सभी उपाय किए गए हैं जिससे कोई भी यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार नहीं हों .नशाखुरानी गिरोह एवं टिकट दलालों से बचने, रेलवे काउंटर/प्राधिकृत एजेंटों से ही टिकट प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है .
  • टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कई स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं ताकि टिकट दलालों पर सीधी निगरानी रखी जा सके. 

 

Trending news