पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर बनी रजनी देवी, सुचित्रा सिंह को हराया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar987615

पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर बनी रजनी देवी, सुचित्रा सिंह को हराया

पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) को नई डिप्टी मेयर मिल गई हैं. रजनी देवी पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की नई मेयर बन गई हैं, वो इससे पहले 2017 में सिर्फ दो मतों से हार गई थी.

पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर बनी रजनी देवी (फाइल फोटो)

Patna: पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) को नई डिप्टी मेयर मिल गई हैं. रजनी देवी पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की नई मेयर बन गई हैं, वो इससे पहले 2017 में सिर्फ दो मतों से हार गई थी. RJD समर्थित रजनी देवी ने डिप्टी मेयर पद पर हुई वोटिंग में पार्षद सुचित्रा सिंह को 15 मतों से हरा दिया. उनके निर्वाचन की घोषणा पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने की. जिसके बाद रजनी देवी को शपथ भी दिलाई गई. 

जीत के बाद रजनी देवी ने कहा है कि बाकी बचे सात महीने के कार्यकाल में वो पटना को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगी. दरअसल, पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी को 30 जुलाई के दिन अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया गया था. जिसके बाद 46 दिनों बाद मीरा देवी की जगह रजनी देवी ने ली. 

ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर गरमाई बिहार की राजनीति, RJD बोली-बर्थडे भी BJP के लिए इवेंट

इस बार चुनाव के दौरान 74 में 15 पार्षद वोटिंग में शामिल नहीं हुए थे. जिस वजह से सिर्फ 54 पार्षदों ने वोटिंग की. रजनी देवी के विरोध में खड़ी पार्षद सुचित्रा सिंह को सिर्फ 15 वोट मिले. जबकि एक वोट किसी कारणवश रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में भव्य तरीके से मनाया जाएगा PM Modi का जन्मदिन, जानें क्या है प्रोग्राम

गौरतलब पटना नगर निगम में अधिकतर पार्षद बीजेपी खेमे के हैं, लेकिन डिप्टी मेयर पद पर रजनी देवी चुनी गई है. रजनी देवी RJD समर्थक पार्षद हैं. साल 2017 में मेयर चुनाव में सीता साहू ने रजनी देवी को 2 मतों से हराया था. 

 

Trending news