Patna: बिहार के लोगों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है. हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा बिहार के चार शहरों में रिंग रोड बनाने के लिए हरी झंडी दिखा दे दी गई है. केंद्र सरकार की सहमति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसके लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. बिहार सरकार के द्वारा इसमें मुख्य रूप से चार शहरों को शामिल किया गया है जिसमें-गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा है. इन चारों शहरों में रिंग रोड बनाने के लिए अनुमति दी जा चुकी है. चारों शहरों में रिंग रोड की सुविधा होने से लोगों को जाम से राहत मिलने के आसार हैं. कुछ इसी प्रकार से पटना में भी रिंग रोड बनने के बाद लोगों को ट्रेफिक जाम से काफी राहत मिली थी. इसी उम्मीद में इन चार शहरों में भी रिंग रोड बनाए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी


बताया जा रहा है कि बिहार के इन चार शहरों में रिंग रोड के प्रस्ताव को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली जाकर उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद राजमार्ग मंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बिहार के कई शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है, लेकिन इसके चलते आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिहार में इन चारों शहरों में रिंग रोड के निर्माण को केंद्र सरकार के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इसको लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा काम शुरू किया जाएगा. 



लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत


बिहार के चार शहरों में रिंग रोड बनाया जाएगा. जिसमें से एक भागलपुर है जो कि बिहार के सबसे बड़े शहरों में से एक है. इसके अलावा गया एक धार्मिक स्थल है. जहां पर कई धर्मों के स्थल पाये जाते हैं. गया भी बिहार के बड़े शहर में से एक है. इस तरह से गया में रिंग रोड न होने के कारण बौद्ध महोत्सव, या फिर किसी तीर्थ यात्रा के दौरान लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही दरभंगा जैसे बड़े शहरों में भी लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरभंगा एकमात्र ऐसा शहर है जहां पर व्यवसायिक एयरपोर्ट मौजूद है. वहीं मुजफ्फरपुर कई अन्य शहरों को जोड़ता है जिसके कारण वहां पर वाहनों का दवाब काफी अधिक रहता है और लोगों को जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.


NHAI के दिये गए निर्देश


केंद्र सरकार के द्वारा NHAI को निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही इन चार शहरों में बनने वाले रिंग रोड को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी आदेश दिए गए हैं. वहीं पथ निर्माण मंत्री नवीन ने बताया कि बिहार के इन चार शहरों में बनने वाले रिंग रोड को लेकर केंद्रीय मंत्री ने इनके इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के द्वारा बिहार के विकास में सहयोग करना बहुत खुशी की बात है.


ये भी पढ़िये: Non banking company fraud: किनशनगंज में नॉन बैंकिंग कंपनी का हुआ भंडाफोड़, मैनेजर हुआ गिरफ्तार