Jodhpur Doctor Suicide: बेंगलुरु के बाद अब जोधपुर में 35 साल के डॉक्टर ने जान दी, सुसाइड नोट में बीवी का नाम
Advertisement
trendingNow12555688

Jodhpur Doctor Suicide: बेंगलुरु के बाद अब जोधपुर में 35 साल के डॉक्टर ने जान दी, सुसाइड नोट में बीवी का नाम

Jodhpur Doctor Suicide Case: राजस्थान के जोधपुर में 35 वर्षीय होम्योपैथिक डॉक्टर अजय कुमार ने 11 दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके पर मिले सुसाइड नोट में अजय ने अपनी पत्नी सुमन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Jodhpur Doctor Suicide: बेंगलुरु के बाद अब जोधपुर में 35 साल के डॉक्टर ने जान दी, सुसाइड नोट में बीवी का नाम

Jodhpur Doctor Suicide Case: राजस्थान के जोधपुर में 35 वर्षीय होम्योपैथिक डॉक्टर अजय कुमार ने 11 दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके पर मिले सुसाइड नोट में अजय ने अपनी पत्नी सुमन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना ने हाल ही में हुए बेंगलुरु के अतुल सुभाष मामले की याद दिला दी है, जिसमें घरेलू विवाद और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सवाल खड़े हुए थे.

अब डॉक्टर अजय ने की आत्महत्या

डॉक्टर अजय कुमार जोधपुर के कीर्ति नगर में अपने क्लीनिक में फांसी पर लटके पाए गए. जब दोस्तों और परिवार ने उनकी कॉल्स का जवाब नहीं मिलने पर चिंता जताई, तो उनके एक सहयोगी ने क्लीनिक पहुंचकर उन्हें बेहोश पाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर मिले सुसाइड नोट में डॉक्टर अजय ने अपनी पत्नी सुमन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. नोट में उन्होंने अपने संघर्ष और निराशा को व्यक्त किया. पुलिस ने बताया कि अजय कुमार पिछले तीन साल से एक आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम कर रहे थे और कुछ समय से जोधपुर में रह रहे थे.

सात साल पहले हुई थी शादी

डॉक्टर अजय और सुमन की शादी सात साल पहले हुई थी और उनका चार साल का बेटा है, जो फिलहाल सुमन के साथ जयपुर में रहता है. परिवार का आरोप है कि सुमन ने लंबे समय से अजय कुमार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वह गहरे तनाव में थे. यह मामला हाल ही में बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या केस से मिलता-जुलता है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर तलाक और कस्टडी विवाद के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

पुलिस ने क्या कहा..

पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. डॉक्टर अजय का शव पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया है और परिजनों के आने पर उन्हें सौंपा जाएगा. पुलिस सुसाइड नोट और पारिवारिक विवादों की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल सभी संभावित एंगल्स को ध्यान में रखकर मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news