मशीनों से होगी सीवर लाइन की सफाई, महिला कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1003298

मशीनों से होगी सीवर लाइन की सफाई, महिला कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग

राजधानी में अब जल्दी ही मैनुअली सीवर साफ करना बीते दिनों की बात होगी. अब पटना नगर निगम सीवर लाइन या गटर की सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल करेगा. सहकारी समिति से जुड़ी महिला सफाईकर्मियों को तीन महीने की ट्रेनिंग भी दी गई है.

 

मशीनों से होगी सीवर लाइन की सफाई.

Patna: राजधानी में अब जल्द ही मैनुअली सीवर साफ करना बीते दिनों की बात होगी. अब पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) सीवर लाइन या गटर की सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल करेगा. इसे लेकर सहकारी समिति से जुड़ी महिला सफाईकर्मियों को तीन महीने की ट्रेनिंग भी दी गई है. 

दरअसल, पटना नगर निगम और यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (United Nations Population Fund) यानि यूएनएफपीए में एक समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत समग्र परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छांगिनी नाम की योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत स्लम बस्ती की महिलाएं नालों और सेप्टिक टैंक की सफाई मशीनों के जरिए करेंगी.

ये भी पढ़ें- नारी शक्ति: दमखम दिखाने को तैयार बिहार पुलिस का महिला कमांडो दस्ता

बनाई गई है सहकारी समिति
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए बकायदा एक सहकारी समिति बनाई गई है. इसी सहकारी समिति से जुड़ी महिलाओं को इस काम में लगाया जाएगा. महिलाओं से जुड़ी योजना के चलते इसे स्वच्छांगिनी योजना का नाम दिया गया है. सहकारी समिति से जुड़ी महिलाओं को मशीनों के जरिए नालों और टैंक की सफाई का काम सिखाया जाएगा.

24 महिलाओं को दी गई है ट्रेनिंग
इस कार्यक्रम के तहत पहले फेज में 24 महिलाओं को नालों और सीवर लाइन की सफाई की ट्रेनिंग दी गई है. इसके दूसरे फेज में 25 और महिलाओं को सहकारी समिति से जोड़ा जाएगा. एक साल में 100 महिलाओं को ट्रेनिंग देकर सफाई के लिए उतारा जाएगा. पटना नगर निगम के अंतर्गत कुल 110 मलिन बस्तियां हैं. ऐसे में पटना नगर निगम ने नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन से कम ब्याज दर में 21 मशीनें खरीदी हैं.

ये भी पढ़ें- ये कसम नहीं खाई तो बिहार में DSP बनना होगा मुश्किल, सरकार ने लिया फैसला

कई और मशीनें खरीदे जाने की योजना
नगर विकास मंत्री और राज्य के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा है कि जल्द ही पटना के साथ दूसरे नगर निगमों में नालों की सफाई मशीनों के जरिए होगी. वहीं, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा है कि समय के साथ और नई मशीनें खरीदी जाएंगी. फिलहाल 21 मशीनों के जरिए पटना में गटर और सीवर लाइन साफ की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कदम से सीवर लाइन साफ करते हुए किसी की जान नही जाएगी.

Trending news