बिहार: लालू और शहाबुद्दीन परिवार में फिर दिखी खटास! हीना शहाब ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1199130

बिहार: लालू और शहाबुद्दीन परिवार में फिर दिखी खटास! हीना शहाब ने कही ये बड़ी बात

मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार वालों ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) परिवार पर उनसे दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया है.

हीना शहाब सीवान के एक निजी होटल में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुईं.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मीसा भारती और फैयाज अहमद को बिहार से राज्यसभा चुनाव के लिए नामित किए जाने के बाद, दिवंगत 'बाहुबल' नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की पत्नी हीना शहाब अपनी पार्टी से खुश नहीं हैं. हीना शहाब ने सीवान में मीडियाकर्मियों से कहा, 'हम अपने लोगों के साथ इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं. बिहार के लोग मेरे परिवार की तरह हैं और मैं कोई भी फैसला लेने से पहले हर समर्थक के साथ इस पर चर्चा करूंगी. फिलहाल मैं राजद नहीं छोड़ रही हूं.'

लालू परिवार पर आरोप
मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार वालों ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) परिवार पर उनसे दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया है. हीना शहाब और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अनुसार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) या तेज प्रताप यादव भी नई दिल्ली में शहाबुद्दीन की कब्र पर श्रद्धांजलि देने नहीं गए.

ओसाम की शादी में शामिल हुए थे तेजस्वी-तेज प्रताप
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, हालांकि, पिछले दिनों सीवान में अपने बेटे ओसामा शहाब की शादी में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election:RJD में हिना सहाब पर भारी पड़े फैयाज अहमद, यहां समझिए पूरी कहानी

लालू परिवार के खिलाफ की नारेबाजी
शुक्रवार को हीना शहाब सीवान के एक निजी होटल में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुईं, जहां शहाबुद्दीन के समर्थकों ने उन्हें राज्यसभा (Rajya Sabha Chunav 2022) नहीं भेजने के फैसले को लेकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की.

बैठक को जिला स्तरीय राजद नेताओं द्वारा बुलाया गया था और राजद विधायक सीवान के अवध बिहारी चौधरी, सीवान के बढरिया के बच्चा पांडे, सीवान के रघुनाथपुर के हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जायसवाल मौजूद नहीं थे.

(आईएएनएस)

Trending news