बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में नगर निगम कर्मचारियों (municipal employees) की हड़ताल सात सितंबर से लगातार जारी है. जिस वजह से जारी है.
Trending Photos
Patna: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में नगर निगम कर्मचारियों (municipal employees) की हड़ताल सात सितंबर से लगातार जारी है. इस वजह से शहरों की स्थिति लगातर खराब हो रही है. इसी बीच नगर निकाय कर्मियों की हड़ताल आज खत्म हो सकती है. नगर विकास के प्रधान सचिव ने हड़ताली कर्मचारियों को अंतिम दौर की बैठक के लिए बुलाया है. शनिवार को हुई बैठक बेनतीजा रहा है.
लोग हुए परेशान
बिहार में नगर निकाय कर्मचारियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी है.राज्य के कई इलाकों में गंदगी का अंबार लगा है. आम से लेकर खास तक गंदगी से परेशान है. वहीं, बारिश ने मुसीबत को और बढ़ा दिया है.वीवीआईपी क्षेत्रों तक में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है.
अंतिम दौर की बातचीत आज
गौरतलब है कि सफाई कर्मचारियों के विरोध और प्रदर्शन को देखते हुए नगर निकाय विकास विभाग के प्रधान सचिव ने हड़ताली कर्मचारियों को बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन बैठक में कोई भी नतीजा नहीं आया है. हालांकि, नगर निकाय विकास विभाग के प्रधान सचिव ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यही तीन सदस्यीय कमेटी आज अंतिम दौर की बातचीत सफाई कर्मचारियों के साथ करेगी.
तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन
बता दें कि कमेटी में विशेष सचिव सह निदेशक नगरपालिका प्रशासन निदेशालय ,पटना निगम आयुक्त और विभाग के उप निदेशक शामिल है. कमेटी के लोग शनिवार को हुई मीटिंग में भी उपस्थित थे.
'सकारात्मक रही वार्ता'
नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति एवं बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने बैठक को सकारात्मक बताया था. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई थी, लेकिन, दैनिक मजदूरों का नियमितीकरण, समान काम समान वेतन और 18000 से लेकर 21000 रुपये तक वेतन आदि की मांग को लेकर वार्ता रविवार को भी जारी रहेगी. उन्होंने साफ कहा कि जबतक मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक अनिश्चितलाीन हड़ताल जारी रहेगी.
12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी
बिहार नगर निकाय कर्मचारी स्थायीकरण, न्यूनतम वेतन समेत कई अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले चल रही हड़ताल को श्रमिक संघटन इंटक का भी साथ मिल रहा है. जिसमें सभी वर्गों के कर्मचारी भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: बिहार में MBBS फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में धांधली! जूनियर मेडिकल छात्रों ने किया हंगामा
मंत्री के आश्वासन के बाद मुद्दा आगे बढ़ा
बता दें कि हड़ताल के चौथे दिन सुबह ही सफाई कर्मचारियों ने बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन को ज्ञापन सौंपा था. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सफाई कर्मचारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद नगर विकास के प्रधान सचिव ने हड़ताली कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया था.
(इनपुट आशुतोष)
>