जहरीली शराब से मौत पर तेजस्वी का CM नीतीश पर हमला, कहा- शराबबंदी की यही सच्चाई है
Advertisement

जहरीली शराब से मौत पर तेजस्वी का CM नीतीश पर हमला, कहा- शराबबंदी की यही सच्चाई है

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को दावा किया कि तीन दिनों के अंदर 50 से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की सिर्फ धमकी देते रहते हैं.

 जहरीली शराब से मौत पर तेजस्वी का CM नीतीश पर हमला. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के दो जिलों गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब से हुई दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद अब राज्य में शराबबंदी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष जहां सत्तापक्ष के लोगों को इन मौतों का जिम्मेदार बता रहा है, वहीं सत्तापक्ष बचाव की मुद्रा में विपक्ष पर ही आरोप मढ़ रहा है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को दावा किया कि तीन दिनों के अंदर 50 से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की सिर्फ धमकी देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम ने की शराबबंदी की उच्चस्तरीय समीक्षा, अफसरों को लगाई फटकार

'कथित शराबबंदी की यही सच्चाई है'
उन्होंने एक बयान में कटाक्ष करते हुए कहा, एक मंत्री के स्कूल के अंदर से दो ट्रक शराब बरामद हुई थी. पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में इसका जिक्र भी है. मंत्री के नामजद भाई को आज तक बिहार पुलिस (Bihar Police) गिरफ्तार नहीं कर सकी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कथित शराबबंदी की यही सच्चाई है.

'जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर कोई नियंत्रण नहीं'
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इस मामले में सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाने की मांग करते हुए कहा कि जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर बिहार में कोई नियंत्रण नहीं है. इधर, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इस मामले में मिलने के लिए समय मांगा है.

'शराबबंदी को लेकर सरकार प्रतिबद्ध'
वहीं, भाजपा (BJP) के प्रवक्ता निखिल आनंद ने जहरीली शराब कांड के बाद आरोप लगाया है कि बिहार में विपक्ष के नेताओं के संरक्षण में शराब का धंधा फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार पर अनर्गल आरोप लगाना गलत है. शराबबंदी को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. शराबबंदी कानून को लागू करवाने के लिए विपक्ष को भी भागीदारी निभानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार: अवैध शराब पीने से अब तक 40 लोगों की मौत, RJD बोली-शराबबंदी का ढोंग कर रहे Nitish Kumar

'एक महीने में जहरीली शराब से करीब 100 लोगों की मौत'
इधर, राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा ने तो इन मौतों को एक प्रायोजित हत्या करार दिया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'अगर आपने शराबबंदी की है तो इन मौतों के लिए जिम्मेदार कौन है, कौन गुनाहगार है?' झा ने कहा कि पिछले एक महीने में जहरीली शराब से करीब 100 लोगों की मौत हो गई. 

उन्होंने कहा कि एक सिंडिकेट है, जो गांव की गलियों से लेकर सत्ता की शीर्ष तक पहुंचता है. यह बड़ा सवाल है कि शराबबंदी में शराब की आपूर्ति कहां से हो रही है? मुख्यमंत्री की यह जिम्मेदारी है कि ऐसे सिंडिकेट का पर्दाफाश करें.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news