समपार फाटक के निर्माण की वजह से रेल यातायात हुआ प्रभावित, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यहां देखें List
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1180902

समपार फाटक के निर्माण की वजह से रेल यातायात हुआ प्रभावित, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यहां देखें List

सोनपुर मंडल के छपरा ग्रामीण- सोनपुर रेल सेक्शन के बीच ग्रेड क्रॉसिंग का काम चल रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह रनिंग लाइन में प्री कास्ट बाक्स, ऊपरी और नीचली लाइन में इन तारीखों को 17 मई, 24मई, 31 मई और 7 जून को बंद रहेगा.

(फाइल फोटो)

chapra: सोनपुर मंडल के छपरा ग्रामीण- सोनपुर रेल सेक्शन के बीच ग्रेड क्रॉसिंग का काम चल रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह रनिंग लाइन में प्री कास्ट बाक्स, ऊपरी और नीचली लाइन में इन तारीखों को 17 मई, 24मई, 31 मई और 7 जून को बंद रहेगा. जिसके कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन को उनके नियम के अनुसार बदल दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवरिर्तित समय के अनुसार चलाया जाएगा. 

 

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. ट्रेन संख्या 05247/48 -सोनपुर से छपरा से सोनपुर, तारीख 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी
2. ट्रेन संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस तारीख 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी
3. ट्रेन संख्या 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस तारीख 18 मई, 25 मई, 1 जून एवं 8 जून को रद्द रहेगी
4. ट्रेन संख्या 04651,जयनगर-अमृतसर जाने वाली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस तारीख 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी
5. ट्रेन नंबर 04652,अमृतसर-जयनगर जाने वाली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस तारीख 20 मई, 27 मई, 3 जून एवं 10 जून को रद्द रहेगी

 

कुछ ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया है, इसमें तीन ट्रेने मुख्य रुप से शामिल हैं. जो परिवर्तित समय से चलेंगी. 
1. ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी जाने वाली ट्रेन तारीख 16 मई, 23 मई, 30 मई एवं 06 जून को ग्वालियर स्टेशन से तीन घंटे तीन मिनट देरी से चलेगी.
2.  ट्रेन संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस,तारीख 16 मई, 23 मई एवं 30 मई को कटिहार जंक्शन से दो घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी और  6 जून को कटिहार जंक्शन से तीन घंटे 10 मिनट देरी से चलेगी. 
3. ट्रेन संख्या 15651 लोहित एक्सप्रेस, गुवाहाटी स्टेशन से तारीख 16 मई, 23 मई एवं 30 मई को एक घंटा 30 मिनट देरी से चलेगी और साथ ही 6 जून को गुवाहाटी जंक्शन से दो घंटे 30 मिनट देरी से खुलेगी. सोनपुर रेल मंडल के पीआरओ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा यह जानकारी साझा की गई है.

ये भी पढ़िये: Weather Update: बिहार में लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

Trending news