अनियंत्रित हाईवा ने साइकिल सवार को कुचला, परिवारवालो ने उठाई मुआवजा की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1211806

अनियंत्रित हाईवा ने साइकिल सवार को कुचला, परिवारवालो ने उठाई मुआवजा की मांग

सीवान में अनियंत्रित हाइवा ने गिलास कंपनी में काम करने जा रहे साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे घायल साइकिल सवार व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गई.घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

 (फाइल फोटो)

Siwan: सीवान में अनियंत्रित हाइवा ने गिलास कंपनी में काम करने जा रहे साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे घायल साइकिल सवार व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गई.घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. ये घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के चौमुखा के समीप की है.मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के स्व.वशिष्ट सिंह का 45 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह के रूप में हुई है.

मृतक के साथ काम करने वाले साथी श्रीकृष्णा राय ने बताया कि हम दोनों लोग तरवारा के माहपुर में स्थित गिलास कंपनी में काम करते है.वह अपने साइकिल से ही आगे पीछे होकर निकले थे. इसी दौरान पचरुखी थाना क्षेत्र के चौमुखा के समीप तेज रफ्तार में आ रहे बालू लदे हाइवा ने साइकिल सवार अर्जुन सिंह को कड़ी टक्कर मार दी. इसके बाद अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. 

इस घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इधर हादसे के बाद भाग रहे बालू लदे हाइवा को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जबकि चालक हाइवा छोड़कर भागने में सफल हो गया. घटनास्थल पहुंची पचरुखी थाने की पुलिस ने हाइवा को जप्त कर थाने ले कर आई है. 

वही, इधर मामले की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई चीख-पुकार मच गया. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने परिवार के एकलौता कमाऊ सदस्य था. वह पिछले कई वर्षों से तरवारा स्थित गिलास कंपनी में काम कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण किया करता था. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

 

Trending news