Home Remedies for Mosquitoes: गर्मियों में मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1168254

Home Remedies for Mosquitoes: गर्मियों में मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Home Remedies for Mosquitoes: गर्मियों के मच्छरों से फैलने वाली बीमारी कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. दिन रात मच्छरों का खतरा सिर पर मंडराता रहता है. गर्मियों के सीजन में मच्छरों के खतरों से बचना बेहद जरूरी होता है.

(फाइल फोटो)

पटना: Home Remedies for Mosquitoes: गर्मियों के मच्छरों से फैलने वाली बीमारी कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. दिन रात मच्छरों का खतरा सिर पर मंडराता रहता है. गर्मियों के सीजन में मच्छरों के खतरों से बचना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में कुछ लोग मच्छर मारने के लिए कॉयल, लिक्व‍िड या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कैमिकल पदार्थों को यूज करने से मच्छरों का कुछ हो या न हो पर आपके शरीर को नुकसान जरूर पहुंच सकता है. लाख कोशिशें करने के बाद भी ये मच्छर घर में घुसकर मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों को फैलाने से बाज नहीं आते हैं. चलिए हम बताते हैं मच्छरों से बचने के लिए ऐसे कारगर घरेलू उपाय, जो आपकी इस समस्या को तुरंत दूर कर देंगे. 

कमरे में कपूर जलाएं
वैसे तो कपूर पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये मच्छरों के काटने से भी बचा सकता है. अगर आपके घर में भी शाम होते ही मच्छर आतंक मचाने लगते हैं तो इसके लिए आप कपूर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अपने कमरे में कपूर जला कर रख दीजिए. साथ ही कमरे के खिड़की और दरवाजे भी बंद कर दें. कुछ देर बाद दरवाजे खोल दें. इससे मच्‍छर भाग जाएंगे.

नीलगिरी का तेल

अगर आपको दिन में भी मच्छर काटते हैं तो आप नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे को अपनाने के लिए नीलगिरी के तेल में बराबर मात्रा में नींबू मिला लें. अब इस तेल को शरीर पर लगा लें. इसकी तीखी गंध से मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे. 

लैवेंडर का फूल
लैवेंडर का फूल मच्छरों को दूर भगाने के लिए प्रयोग किया जाता है. लैवेंडर के तेल को कमरे में जगह-जगह छिड़क दें तो मच्छर दूर रहेंगे. 

मिट्टी का तेल
मिट्टी के तेल में 20 ग्राम नारियल तेल और करीब 30 बूंद नीम का तेल डालकर घोल बना लें. इसमें थोड़ा कपूर भी मिला लें. इस घोल को लालटेन में जलाएं तो मच्छर दूर रहेंगे.  

लहसुन
घर में मच्छरों को घुसने से रोकने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करें. लहसुन की खुशबू से मच्छर दूर भाग जाते हैं. इसके लिए आप लहसुन को पीस लें और पानी में डालकर उबाल लें. अब इस पानी को घर के हर कोने में छिड़क दें. इससे बाहर से मच्छर घर के अंदर नहीं आएंगे.

ये भी पढ़िये: Purnia: बिहार के इस जिलें में शुक्रवार को बंद रहते हैं सरकारी स्कूल, पूर्व विधायक ने सरकार पर खडे़ किए सवाल

Trending news