Bihar News: 10 दिन भी नहीं चला सरकारी मत्स्य विक्रय केंद्र, लटक गया ताला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2520805

Bihar News: 10 दिन भी नहीं चला सरकारी मत्स्य विक्रय केंद्र, लटक गया ताला

Bihar News: इस वर्ष 2024 में छठ के पहले इसे फिर से वापस खोला गया. महज एक सप्ताह भी मछली विक्रय केंद्र नहीं चल पाया और फिर से बंद कर दिया गया.

Bihar News: 10 दिन भी नहीं चला सरकारी मत्स्य विक्रय केंद्र, लटक गया ताला

पटनाः Bihar News: राजधानी पटना में अब लोगों को ताजा और जिंदा मछली खरीदने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े, इसके लिए जिला मत्स्य कार्यालय में सरकारी मछली की दुकान खोली गई थी. जिसके जरिए लोगों को ताजा और जिंदा मछली उपलब्ध हो पाती थी. साल 2020 तक यह दुकान चली थी. जिसके बाद कोरोना की वजह से दुकानों को बंद कर दिया गया. 

2024 में छठ के पहले फिर खोला गया 
वहीं इस वर्ष 2024 में छठ के पहले इसे फिर से वापस खोला गया. महज एक सप्ताह भी मछली विक्रय केंद्र नहीं चल पाया और फिर से बंद कर दिया गया. सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रतिदिन यहां से ताजी मछली खरीद सकते हैं. इसके साथ ही शहर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत चलते मत्स्य विक्रय वाहन दिया गया था जो घर घर तक मछली पहुंचने का काम करती थी. 

यह भी पढ़ें- जयराम विप्लव ने मल्लिकार्जुन पर साधा निशाना, कहा- जोगेन्द्रनाथ मंडल की तरह दलित समाज को गुमराह न करें खड़गे

फिलहाल मत्स्य कार्यालय में बने तालाब की स्थिति बदहाल 
मत्स्य कार्यालय में बने तालाब की स्थिति इतनी ज्यादा बदहाल हो गई है कि फिलहाल वर्तमान में तालाब में एक भी मछली नहीं है. जबकि साल 2019 तक तालाब में मछली पालन होता था. इस विक्रय केंद्र से साल 2020 से पहले प्रतिदिन करीब एक से दो क्विंटल मछली की बिक्री होती थी. जानकारी के लिए बता दें कि यहां सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक प्रतिदिन ताजी मछली मिलती थी.

इनपुट- सनी कुमार, पटना 

यह भी पढ़ें- Bihar News: वैशाली के महुआ में शराब के कालाबाजारी के आरोप में 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जब्त शराब की करते थे चोरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news